Movie prime

Khargon News: नवग्रह मेला मैदान पर हो रहे निर्माण पर समिति की आपत्ति, रुकवाया निर्माण कार्य

 

Khargon News: खरगोन शहर नवग्रह मेला मैदान पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर मेला समिति द्वारा की गई शिकायत के बाद नगर पालिका ने सीमांकन की प्रक्रिया शुरू की। शनिवार को मेला मैदान पर हो रहे निर्माण शुरू होने पर मेला समिति द्वारा फिर नपा और विधायक को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद ताबड़तोड़ नपा अधिकारी
मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य रुकवाया।

अतिक्रमण की शिकायतें मिलने के बाद लिया एक्शन

मामले को लेकर नपा सीएमओ कमला कौल ने बताया कि मेला मैदान पर लगातार हो रहे अतिक्रमण को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद मेले मैदान का सीमांकन कराया जा रहा है। वर्तमान में मेले का आधा ही सीमांकन हो पाया है। फिलहाल प्रक्रिया चल रही है। मेला
मैदान के सीमांकन के बाद उस पर सीमेंट के पिलर लगाए जाएंगे। जानकारी के अनुसार नवग्रह मेले मैदान की 38 जमीन रिकार्ड में दर्ज है। संबंधित जमीन पर जनवरी में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में एक माह की अवधि के लिए मेले का आयोजन होता है। इसके साथ ही अन्य कई कार्यक्रम भी मेला मैदान पर आयोजित किए जाते है। 

सीएमओ कोल ने बताया कि मेला मैदान के सीमांकन के दौरान एक निजी जमीन भी सामने आई है। जिस पर संबंधित द्वारा निर्माण किया जा रहा है। शनिवार को भी निर्माण की सूचना मिली थी। जिसे फिलहाल रुकवाया गया है। इस मामले को लेकर नपा स्तर पर अधिकारियों से चर्चा की जा रही है। मेला मैदान का पूरा सीमांकन होना बाकी है। सीमांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सामने आने वाली रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।