मंदसौर की कृषि उपज मंडी में लहसुन की बंपर आवक, भाव में आई गिरावट
मंदसौर की कृषि उपज मंडी में सोमवार को अत्यधिक आवक हुई। दो दिनों के अवकाश के बाद मंडी खुली तो बंपर आवक के बीच पूरा प्रांगण उपज से पटा हुआ नजर आया। लहसुन व गेहूं की अत्यधिक आवक हो रही है। अवकाश के बाद मंडी खुलने व मानसून नजदीक होने के कारण किसान अपनी उपज लेकर बेचने के लिए मंडी में पहुंच रहा है।
अधिक आवक होने से रात को ही मंडी प्रांगण भर गया। इस कारण दिनभर किसानों को अपनी बारी के लिए मंडी के बाहर कतारों में खड़े रहकर इंतजार करना पड़ा। दो किमी से अधिक लंबी कतार मंडी के बाहर लोडिंग वाहनों की लगी रही।
प्याज व लहसुन के दाम कम होने के बाद भी अत्यधिक मात्रा में आवक हो रही है। मंडी के अंदर पूरा प्रांगण सफेद सोना कही जाने वाली लहसुन से पटा हुआ नजर आया तो गेहूं का नीलाम सीधे ट्रॉलियों में हुआ।
दाम कम फिर भी उपज बेचना जरूरी
मंडी में प्याज व लहसुन के दाम वर्तमान में लगातार गिर रहे हैं। सोमवार को मंडी में प्याज के दाम डेढ़ रुपए से लेकर 9 रुपए प्रतिकिलो रहे। वहीं लहसुन के दाम भी कम हो रहे है। कम होते दामों के बीच मजबूरी में किसान मंडी में उपज बेचने के लिए पहुंच रहे हैं।
साथ ही बारिश के दौर में भी किसान उपज के साथ बारिश से भीगने से उपज को बचाने के लिए इंतजाम भी साथ लेकर पहुंच रहे है। बारिश के कारण किसान उपज बेचने में जल्दबाजी में हैं। इस कारण अत्यधिक आवक ऑफ सीजन में हो रही है।
40 हजार से अधिक उपज की हुई आवक
मंडी में सोमवार को 40 हजार कट्टे से अधिक उपज की आवक हुई। अवकाश के बाद मंडी खुली तो बंपर आवक हुई। मानसून का समय नजदीक है और किसान खेतों को तैयार करने से लेकर खरीफ सीजन की बोवनी से पहले खाद-बीज जुटाने में लगा है तो कार्यक्रमों का दौर भी जारी है।
ऐसे में किसान उपज बेचने के लिए पहुंच रहा है। 18 हजार कट्टे लहसुन, 1250 मैथी, 4500 सोयाबीन, गेहूं 9200, प्याज 2681 सहित अन्य जिसों की आवक हुई। प्रांगण में जितनी उपज अंदर पहुंची उससे अधिक उपज लिए किसान मंडी के बाहर कतारों में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। 1 हजार से अधिक वाहन मंडी के बाहर कतारों में खड़े रहे।
जिन्हें माल नीलामी के बाद तोल होने के बाद मंडी में जगह होने पर रात को गेट खुलने पर प्रवेश दिया गया। ऐसे में किसानों को भीषण गर्मी में बाहर इंतजार करना पड़ा। अत्यधिक आवक के बीच व्यवस्था गड़बड़ी हुई।
एक-दो दिन में स्थिति होगी सामान्य
मंडी सचिव पर्वतसिंह सिसोदिया ने बताया अवकाश के बाद मंडी खुलने के कारण यह स्थिति बनी। गेहूं व लहसुन अधिक मात्रा में आ रहा है। एक-दो दिन में स्थिति सामान्य हो जाएगी। प्रांगण में जगह होने पर दूसरे वाहनों को अंदर लिया जा रहा है।