Movie prime
Bhind News: फर्जी अटेंडेंस लगाकर वेतन लिया, एई का वेतन रोका
 

Bhind News: भिंड नगर पालिका में पदस्थ सहायक यंत्री (एई) राजवीर सिंह भदौरिया पर फर्जी हाजिरी लगाकर वेतन लेने और शासकीय वाहन का निजी उपयोग करने के आरोप लगे हैं। इस मामले में वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद दीपक शर्मा ने शुक्रवार को कलेक्टर किरोड़ी लाल मीना को लिखित शिकायत सौंपी है।

पार्षद ने आरोप लगाया कि सहायक यंत्री भदौरिया कई दिनों तक कार्यस्थल पर अनुपस्थित रहते हैं, लेकिन बाद में उपस्थिति रजिस्टर में एक साथ हस्ताक्षर कर वेतन प्राप्त कर लेते हैं। शिकायत में 29 सितंबर, 27 अक्टूबर और 30 अक्टूबर के उपस्थिति रजिस्टर की फोटो कॉपी भी संलग्न की गई है, जिनमें पहले कॉलम खाली और बाद में भरे हुए दिखाई दे रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर किरोड़ी लाल मीना ने सीएमओ यशवंत वर्मा को जांच के निर्देश दिए। साथ ही आदेश दिया कि जब तक जांच पूरी नहीं होती, तब तक सहायक यंत्री राजवीर सिंह भदौरिया का अक्टूबर माह का वेतन रोका जाए। कलेक्टर के मौखिक निर्देशों के बाद सीएमओ ने शुक्रवार शाम संबंधित अधिकारी को पत्र जारी किया। इसमें कहा गया है कि नगर पालिका के ऑनलाइन अटेंडेंस एप (AEBAS) पर सहायक यंत्री की फेस अटेंडेंस दर्ज नहीं है, इसलिए अक्टूबर माह का वेतन नहीं दिया जाएगा। साथ ही भदौरिया को तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने के भी निर्देश दिए गए हैं।

सरकारी गाड़ी से निजी यात्रा के भी आरोप

पार्षद दीपक शर्मा ने यह भी आरोप लगाया है कि सहायक यंत्री भदौरिया नगर पालिका का शासकीय वाहन उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के अपने गांव बाहुरी आने-जाने में उपयोग करते हैं। दीपावली के दौरान भी शासकीय वाहन के जरिए निजी यात्रा की है।