Khargon News: आईजी से मांगा जवाब, आरक्षक और पत्नी के बयान हुए दर्ज किए, कुत्ता गायब होने पर आरआई व आरक्षक के बीच हुआ था विवाद
Khargon News: आरआई सौरभ सिंह कुशवाह का कुत्ता गुम होने के बाद आरक्षक राहुल चौहान से मारपीट और धमकी देने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। 28 अगस्त को खबर सामने आने पर अब राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने सीधा संज्ञान लिया है। आयोग ने आईजी को नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब मांगा है। वहीं जांच अधिकारी बुरहानपुर एएसपी अंतरसिंह कनेश ने जिला अस्पताल से रिकॉर्ड जुटाते हुए आरक्षक व उसकी पत्नी के बयान लिए है। अब आरआई, उनकी पत्नी समेत स्टाफ के भी बयान लिए जाएंगे। इसके आधार पर ही आगामी कार्रवाई तय होना है।
दरअसल, आयोग ने कहा है कि यह मामला सीधे-सीधे अनुसूचित जनजाति के कर्मचारी से जुड़े गंभीर आरोपों का है। संविधान के अनुसार आयोग को जांच का अधिकार है। इसीलिए आईजी से रिपोर्ट तलब कर चेतावनी दी है यदि सात दिन में जवाब नहीं मिला तो आयोग सिविल कोर्ट जैसी शक्तियों का इस्तेमाल करेगा और आईजी को व्यक्तिगत या प्रतिनिधि के रूप में आयोग के सामने पेश होने के लिए समन जारी करेगा। वहीं घटना के बाद खरगोन पहुंचे जांच अधिकारी कनेश ने
23 अगस्त से शुरू हुआ था घटनाक्रम
23 अगस्तः आरआई सौरभ सिंह कुशवाह का कुत्ता बंगले से गायब हुआ। गुस्से में उन्होंने स्टाफ को भेज आरक्षक राहुल को बुलवाया।
26 अगस्त: आरक्षक से माफी मंगवा कर मामला दबाने की कोशिश हुई।
27 अगस्तः सुनवाई नहीं होने पर आरक्षक व जयस संगठन ने थाने का घेराव कर हाईवे पर चक्काजाम किया। एसपी धर्मवीर मीणा ने आरआई को सस्पेंड किया।
28 अगस्तः आदिवासी विधायकों समेत जयस नेताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया। रात 3.30 बजे जांच का आश्वासन मिलने पर आंदोलन स्थगित किया था।
जिला अस्पताल से सीसीटीवी फुटेज, मेडिकल रिपोर्ट, मेडिकल करने वाले डॉक्टरों से जानकारी लेते हुए दस्तावेज जुटाए हैं। इसके बाद एनवीडीए के रेस्ट हाउस में आरक्षक राहुल चौहान और उनकी पत्नी जयश्री चौहान के बयान दर्ज किए।
अभी जांच जारी है
धर्मराज मीणा, एसपी, खरगोन ने कहा कि इस मामले में अभी जांच चल रही है। जांच में जो भी तथ्य आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।