MP के इस जिले में सोमवार से होगी अवैध हूटर लगाने वालों पर कार्रवाई, 3-3 हजार के कटेंगे चालान
MP News: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में कई नेताओं, रसूखदारों और जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने वाहनों पर हूटर लगाए गए हैं। कुछ महीने पहले कार्रवाई हुई तो नेताओं ने हूटर हटाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली और खुद को कानून का पालन करने वाला बताया। लेकिन अब फिर से वही स्थिति हो गई। इसे लेकर समाचार प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन ने फिर से कार्रवाई शुरू करने की तैयारी कर ली है।
3-3 हजार रुपए के कटेंगे चालान
सोमवार से परिवहन विभाग और यातायात पुलिस मिलकर ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करेंगे। हूटर लगाने की अधिकारिता नहीं होने पर भी लगाने वालों के तीन-तीन हजार रुपए के चालान बनाए जाएंगे। ये कार्रवाई दो विभाग मिलकर इसलिए करेंगे, क्योंकि आरटीओ के पास स्टाफ की कमी है। जिले में जिला परिवहन अधिकारी के अलावा चार लोगों का स्टाफ है। ये दफ्तर के कार्यों में लगा रहता है। ऐसे में फील्ड में धरपकड़ के लिए स्टाफ की समस्या आती है।
आरटीओ कृतिका मोहटा ने बताया, कलेक्टर नेहा मीना के निर्देश पर सोमवार से अवैध हूटर पर कार्रवाई की जाएगी। 2013 के नोटिफिकेशन और समय-समय पर जारी निर्देशों में जिन्हें छूट है, उनके अलावा कोई भी ऐसा करता मिला तो कार्रवाई करेंगे। पूर्व में भी इसे लेकर अभियान चलाया गया था। आपको बता दें, जिले में कांग्रेस, भाजपा के नेता, सरपंच और अन्य लोग बाहनों पर छूटर लगाकर घूम रहे हैं।