MP के इस जिले से सामने आई दिल को झकझोर देने वाली घटना, नवविवाहित बोली... मैं चीखती रही और पति शरीर पर गरम चाकू से दागता रहा
MP News: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के अजंड़ गांव से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। अजंड़ गांव निवासी पति की प्रताड़नाओं से पीड़ित खुशबू का जिले के सार्वजनिक अस्पताल में इलाज चल रहा है। खुशबू ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि मेरी शादी 2 फरवरी 2025 को अंजड़ निवासी दिलीप पिपलिया से हुई थी।
लेकिन शादी के बाद से ही वो मुझे नापसंद करता था। छोटी-छोटी बात पर मारपीट करता था। रविवार रात उसने हैवानियत की हद पार कर दी। गैस चूल्हे पर चाकू गरम किया और मेरे शरीर पर जगह-जगह दाग दिया। मैं चीखती रही पर उसने रहम नहीं किया। मुझे लगा इस बार मैं बच नहीं पाऊंगी। घटना के बाद अपने भाई को फोन किया।
वो तुरंत अंजड़ पहुंचा और मुझे मायके लेकर आया। मेनगांव थाने पहुंचने पर जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टर कह रहे हैं कि जलने के घाव गहरे हैं।
शादी को 6 महीने ही नहीं बीते और पति ने हिमायत की कर दी सारी हदें पार
यह दर्दनाक दास्तां जिला अस्पताल के बिस्तर पर लेटी 23 वर्षीय खुशबू ने कांपती आवाज में सुनाई। शादी को छह महीने भी नहीं हुए और पति ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। हाथ समेत शरीर पर घाव होने से जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पीड़िता के बयान के आधार पर जैतापुर थाना पुलिस ने आरोपी पति दिलीप पिपलिया पर धारा 115/2, 118, 126, 85 बीएनएस में एफआईआर दर्ज की है।
चूंकि घटना बड़वानी जिले के अंजड़ थाने का है, इसलिए जैतापुर पुलिस ने मामला जीरो पर कायम कर बड़वानी पुलिस को अवगत कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पीड़िता का मायका खरगोन के अवरकच्छ गांव में है।
इस मामले में धर्मराज मीना, एसपी, खरगोन ने कहा कि महिला के बयान के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। पीड़िता का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। घटनास्थल अंजड़ का होने से बड़वानी पुलिस को भी अवगत कराया जा रहा है।