Movie prime
Khargone News: खरगोन जिले में 10 करोड़ रुपए से बनेगा नर्मदा किनारे घाट, नपा करेगी रखरखाव
 

Khargone News: खरगोन जिले में सिंहस्थ के मद्देनजर नावघाटखेड़ी स्थित नर्मदा तट पर 10 करोड़ रुपए से घाट निर्माण की मंजूरी भी मिली हैं। यहां घाट निर्माण होने के बाद इसका रखरखाव भी नपा को करना होगा। इसके लिए भी नपा परिषद की बैठक में मंजूरी मिल चुकी हैं। नपाध्यक्ष गुप्ता ने बताया घाट निर्माण होने से नर्मदा स्नान करने वालों को सुविधा मिलेगी। सिंहस्थ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी यह बड़ी सौगात रहेगी।

इन कार्यों को भी मिली स्वीकृति

नपा अध्यक्ष ने बताया परिषद की बैठक में मिडिल स्कूल में बनने वाली सब्जी मंडी अर्थात हॉकर जोन के टेंडर की दरों की स्वीकृति दी गई है। अब लगभग एक सप्ताह में ठेकेदार को वर्क ऑर्डर देकर इस स्कूल परिसर में फल व सब्जी मंडी का निर्माण कार्य शुरू करवाने के प्रयास है। इसके साथ ही नपा के सामने बने रेन बसेरा भवन को डिस्मेंटल कर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा। काटकूट फाटा स्थित बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा पर शेड, रेलिंग, मार्बल आदि के काम भी किए जाएंगे।