Movie prime

Mandsaur News: मंदसौर जिले के जैविक खेती करने वाले 7 किसान होंगे सम्मानित, मुख्यमंत्री देंगे सम्मान

 

Mandsaur News: मंदसौर जिले के सीतामऊ में किसान सम्मेलन व कृषि मेले का आयोजन 3 मई को होगा। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कृषि में नवाचार करने वाले जिले के 7 किसानों को सम्मानित करेंगे। साथ ही किसानों को फूड प्रोसेसिंग व अन्य स्वरोजगार के लिए भी राशि दी जाएगी। प्रशासन ने आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंदसौर एग्रो इंडस्ट्री प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के सीईओ दलौदा के डॉ. राकेश पाटीदार को सम्मानित करेंगे। वे अलसी के डंठल से रेशा बना रहे हैं। पहले किसान इन डंठलों को जला देते थे। सिंदपन के शुभम शर्मा को खेत और घर पर वर्मी कंपोस्ट, मधुमक्खी पालन और मशरूम की खेती के लिए सम्मानित किया जाएगा। 

मंदसौर के अनुशील गुप्ता को कोल्ड स्टोरेज के जरिए 500 सानों से जुड़कर गाजर की किसानों कांट्रेक्ट फार्मिंग के लिए, धलपट सीतामऊ के जितेंद्र पाटीदार को ड्रिप सिंचाई से सीताफल, नींबू, संतरा और अमरूद की जैविक खेती के लिए, जग्गाखेड़ी के लक्ष्मीनारायण माली को शेड नेट हाउस में गेंदा, गुलाब, सेवंती, नवरंग और फूलों की खेती के लिए, पिपल्या जोधा के नरेंद्र सिंह बोराना को पशुपालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन और जैविक खेती के लिए, राघव शक्तावत को 29 तालाबों में मत्स्य बीज उत्पादन व अन्य नवाचारों के लिए सम्मानित किया जाएगा।

किसानों को उन्नत कृषि तकनीक की देंगे जानकारी

सीतामऊ हवाई पट्टी क्षेत्र में टेंट और पंडाल लगने का काम शुरू हो चुका है। बेरिकेड्स भी पहुंच गए हैं। सीतामऊ के वरिष्ठ उद्यानिकी विभाग के विकासखंड अधिकारी बनवारीलाल वर्मा ने बताया कि यह राज्य स्तरीय हार्टी एग्रो एक्सपो और कृषि सम्मेलन है। इसमें संभाग स्तरीय अधिकारी भी भाग लेंगे। अलग-अलग विभाग 80 स्टॉल लगाएंगे। इससे किसानों को आधुनिक और उन्नत कृषि तकनीकों की जानकारी मिलेगी।

कोई दुग्ध उत्पाद तो कोई हर्बल उत्पाद बनाएंगे

मुख्यमंत्री डॉ. यादव हितग्राही कृष्णा कुंवर को 4 लाख 95 हजार 450 रुपए का ऋण स्वीकृति पत्र देंगे। ये भगवती स्वसहायता समूह सूरी मंदसौर से जुड़ी हैं। यह राशि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत स्वीकृत की गई है। यह समूह मावा, पनीर, दही और जीरा छाछ जैसे उत्पाद बनाएगा। गुराड़िया प्रताप के दीपक पाटीदार को 38 लाख रुपए का ऋण मिलेगा। यह राशि सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने स्वीकृत की है। दीपक इससे डी-हाइड्रेटेड, फ्लेक्स और हर्बल उत्पाद बनाएंगे।