Movie prime

Badwani News: शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में पढ़े 6 विद्यार्थियों का एमबीबीएस में हुआ प्रवेश, जिले का नाम किया रोशन

 

Badwani News: बड़वानी जिले के धवली में स्थित शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में कक्षा 12वीं तक पढ़ाई करने वाले 6 विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। सभी का एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश हुआ है। इसमें प्रेमसिंह पिता कुंवर सिंग चौहान निवासी गेरुघाटी का गांधी मेडिकल कॉलेज, पिकेश पिता नरमसिंग जाधव सोनखेड़ी का बुंदेलखंड मेडिकल कालेज सागर आशाराम पिता रुमालसिंग चौहान माटियामेल को शिवपुरी मेडिकल कॉलेज, जीतेश पिता बलायटा अछाले बलवाड़ी को दतिया मेडिकल कॉलेज खुशाल पिता रेमसिंग कनोजे पांजरिया को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज, मीनाक्षी पिता अतरसिंग डुडवे कामोद को अरविंदो मेडिकल कॉलेज इंदौर में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश मिला है।

ग्रामीणों ने किया हर्ष व्यक्त 

इस उपलब्धि को पाने के बाद विद्यार्थियों ने यह साबित कर दिया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय स्कूलों में अध्ययन करने वाले आदिवासी विद्यार्थियों में भी प्रतिभा की कमी नही है। विद्यार्थियों का चयन होने पर माता-पिता, शिक्षकों व ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया।