Movie prime

Khargon News: फर्जी शेयर मार्केट एप में निवेश कर ठगे 5.59 लाख, साइबर सेल ने वापस कराए

 

Khargon News: मध्य प्रदेश के खरगोन में साइबर अपराध के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। खरगोन जिले के एक युवक से फर्जी शेयर मार्केट एप्लीकेशन के जरिए ठगी कर ली गई। जालसाजों ने टेलीग्राम के माध्यम से संपर्क कर आईपीओ और कम दाम में शेयर दिलाने का लालच दिया। युवक झांसे में आया और बताए गए फर्जी एप पर निवेश कर दिया। ठगों ने स्कम निकालने पर टैक्स और सर्विस चार्ज के नाम पर और पैसे वसूल लिए। कुल 5 लाख 59 हजार 941 रुपए की ठगी होने के बाद पीड़ित ने चैनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद साइबर सेल ने तत्काल कार्रवाई कर खाता होल्ड कर राशि वापस लौटाई।

शिकायत मिलते ही साइबर सेल हुई एक्टिव

शिकायत मिलते ही साइबर सेल ने एनसीआरपी पोर्टल पर केस दर्ज किया गया और जिन बैंक खातों में राशि गई थी, उन पर तुरंत होल्ड लगाया गया। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद पीड़ित की पूरी राशि वापस करा दी गई। एसपी धर्मराज मीणा ने बताया किसी भी अनजान व्यक्ति से फोन पर अपनी निजी जानकारी व बैंक संबंधी जानकारी शेयर न करें। अनजान व्यक्ति द्वारा दी गई लिंक पर भी क्लिक न करें। साइबर फ्रॉड हो जाने की स्थिति में गृह मंत्रालय द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 1930, एनसीआरपी पोर्टल पर तत्काल शिकायत दर्ज करें और तत्काल नजदीकी पुलिस थाने पर संपर्क करें।