Bhind News: देवउठनी एकादशी के पावन अवसर पर इस बार शहर में भव्य और शाही अंदाज में 11 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा। सामूहिक विवाह समारोह बांके बिहारी सेवा समिति भिंड द्वारा किया जा रहा है। आयोजन समिति की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। वहीं समिति के सदस्य शहर के वार्डों में पहुंचकर लोगों को विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र दे रहे हैं।
गौरतलब है कि बांके बिहारी सेवा समिति भिंड द्वारा पिछले 14 साल से हर वर्ष देवउठनी एकादशी पर गरीब कन्याओं का विवाह कराते आ रहे हैं। इस बार समिति 11 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह शहर के बायपास पर मौजूद संस्कृति मैरिज गार्डन में करने जा रही है। समिति अध्यक्ष राहुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 नवंबर को दोपहर 12 बजे 11 दूल्हों की बारात पुलिस लाइन से चलेगी जो माधौगंज हाट, किला रोड, हनुमान बजरिया, गोल मार्केट, सदर बाजार, परेड चौराहा, अग्रसेन चौराहा, इंदिरा गांधी चौराहा होते हुए गार्डन में पहुंचेगी, जहां पर वर-वधु का पूरे रीति-रिवाह के साथ विवाह कराया जाएगा।

 
                                                
