Movie prime

सोयाबीन की फसल में पीला मोजेक बीमारी

 

Jhabua News: झाबुआ जिले में सोयाबीन की फसल में पीला मोजेक बीमारी के लक्षण दिखने लगे हैं। कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व और कृषि विभाग की टीमें प्रभावित गांवों का सर्वे कर रही हैं। कई खेतों में पौधों की पत्तियां पीली पड़ती और सिकुड़ती हुई दिखाई दे रही हैं।

सर्वे बुधवार से शुरू हुआ है और दो दिनों में पूरी जानकारी जुटा ली जाएगी। इसके बाद प्रभावित क्षेत्र का विस्तृत आंकड़ा सामने आएगा। पीला मोजेक बीमारी पूरे पौधे को नुकसान पहुंचाती है और अक्सर कीटनाशकों के छिड़काव का भी कोई असर नहीं होता। इससे फसल में उत्पादन प्रभावित होता है और अत्यधिक रसायन के कारण उपज की गुणवत्ता भी घट सकती है।

पेटलावद क्षेत्र में इस बीमारी के लक्षण सबसे ज्यादा देखे जा रहे हैं। बारिश अच्छी होने के कारण पौधे स्वस्थ और बड़े हैं, लेकिन अंतिम समय में फसल को नुकसान की आशंका किसानों को चिंतित कर रही है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, कीटों के अंडे लार्वा के रूप में तनों में रहते हैं और बाद में फसल को भीतर से नुकसान पहुंचाते हैं।

इस वर्ष पेटलावद क्षेत्र में लगभग 32,000 हेक्टेयर में सोयाबीन की बुआई हुई है। कृषि अधिकारियों ने किसानों से कहा है कि वे प्रभावित फसल की सही जानकारी प्रदान करें ताकि जल्द ही उचित कदम उठाए जा सकें।

सर्वे पूरी होने के बाद अधिकारियों द्वारा विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी और पीला मोजेक बीमारी से निपटने के लिए आवश्यक उपाय किए जाएंगे। किसान अब प्रशासन की ओर देख रहे हैं कि फसल को सुरक्षित रखने के लिए सही समय पर कार्रवाई की जाए।