Movie prime

एसडीएम ने किया स्वास्थ्य केंद्र और स्कूल का निरीक्षण, गंदगी और अनुपस्थित शिक्षक देखी नाराजगी

 

Jhabua News: आलीराजपुर जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी के लिए कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को एसडीएम तपिश पांडे ने डोबलाझिरी गांव का दौरा किया। उन्होंने सबसे पहले वहां के उप-स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान वृद्ध मरीजों का इलाज करते मिले। केंद्र पर साफ-सफाई की स्थिति ठीक पाई गई और एसडीएम ने तारीफ की।

इसके बाद उन्होंने बालक आश्रम डोबलाझिरी का भी निरीक्षण किया। यहां सफाई व्यवस्था बेहद खराब मिली। जगह-जगह गंदगी फैली थी और कई जगहों पर साफ-सफाई नहीं की गई थी। इस पर एसडीएम ने मौजूद शिक्षकों को फटकार लगाई और कहा कि बच्चों को साफ-सुथरा माहौल देना बेहद जरूरी है। उन्होंने तत्काल व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के अगले चरण में एसडीएम ग्राम बिलवट के प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। यह स्कूल एक कमरे में संचालित हो रहा था। यहां 4 शिक्षकों की नियुक्ति है, लेकिन निरीक्षण के समय सिर्फ 1 शिक्षक मौजूद था। शेष तीन अनुपस्थित थे।केवल 27 छात्र स्कूल में उपस्थित थे। इस पर उन्होंने विभाग को अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ नोटिस जारी करने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

एसडीएम ने स्कूल की व्यवस्थाओं को सुधारने, बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने और शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।