माही डेम जाने वाला रास्ता बदहाल, मंत्री ने सड़क निर्माण की उठाई मांग
Jhabua News: बोलासा क्षेत्र में माही डेम तक जाने वाला कोटड़ा गोशाला लाबरिया मार्ग अब जर्जर हालत में है। यह सड़क जल संसाधन विभाग ने माही डेम बनने के समय बनवाई थी, लेकिन अब किसी विभाग की जिम्मेदारी में नहीं है। रास्ता दो जिलों, झाबुआ और धार की सीमा पर आता है, जिससे निर्माण में तकनीकी अड़चनें आ रही हैं।
इस सड़क से कावड़ यात्री, श्रद्धालु और जैन संत तारखेड़ी हनुमान धाम, श्रृंगेश्वर धाम और कोटेश्वर धाम तक जाते हैं। सिंहस्थ के समय उज्जैन जाने के लिए भी यह रास्ता महत्वपूर्ण होता है। हाल ही में पेटलावद विधायक और कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया ने सरकार को पत्र लिखकर इस सड़क सहित आठ अन्य ग्रामीण सड़कों के निर्माण की मांग की है।
इस मार्ग पर बनी पुलिया भी अब जर्जर हो चुकी है। पिछले साल एक युवक की पुलिया पार करते समय मौत हो गई थी। सड़क करीब 35 साल पुरानी है और आधा हिस्सा झाबुआ जिले की पेटलावद विधानसभा तथा आधा धार जिले की सरदारपुर विधानसभा में आता है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने भी इस सड़क की खराब हालत को लेकर सरकार से जल्द मरम्मत की मांग की है।मंत्री भूरिया ने अक्टूबर 2023 में मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण और पीआईयू धार को पत्र भेजकर इसे प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से जोड़ने की मांग की थी, लेकिन अभी तक कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है।