एक साल में ही उखड़ गई सड़क, विधायक ने जताई नाराज़गी
Jhabua News: जोबट क्षेत्र की विधायक सेना महेश पटेल रविवार को भोपाल में होने वाले विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए रवाना हुईं। रास्ते में जब वह आलीराजपुर के बोरझाड़ फाटक से होकर आखोली फाटक पहुंचीं, तो हाल ही में बनी सड़क की हालत देखकर उन्होंने गाड़ी रुकवा दी। उन्होंने सड़क का निरीक्षण किया और वहां से गुजर रहे ग्रामीणों से बात कर उनकी समस्याएं सुनीं।
विधायक ने कहा कि यह सड़क अभी एक साल भी नहीं टिक पाई और कई जगह से उखड़ चुकी है। बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने इस निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए और कहा कि वे विधानसभा में इस मुद्दे को मजबूती से उठाएंगी। साथ ही अधिकारियों और ठेकेदारों पर कार्रवाई की मांग करेंगी।
विधायक पटेल ने आरोप लगाया कि जिले में भ्रष्टाचार और लापरवाही बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में हर विभाग में कमीशन का खेल चल रहा है। योजनाएं कागजों पर चल रही हैं और अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। जवाबदेही की कोई व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की कि जिले में हो रहे भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
पटेल ने कहा कि वे जनता की आवाज को विधानसभा में मजबूती से उठाएंगी और जनहित से जुड़े मुद्दों पर लगातार काम करेंगी।