Movie prime

जिले में शुरू हुई दो महीने बाद रेलिंग की मरम्मत, जाम से यातायात बेहाल

 

Jhabua News: नेशनल हाइवे पर स्थित संजय सेतु पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ गई है। दो महीने पहले एक कार से भरा कंटेनर रेलिंग तोड़ते हुए नर्मदा नदी में गिर गया था। हादसे के बाद रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई थी, लेकिन मरम्मत अब दो महीने बाद शुरू हुई है। मरम्मत के कारण पुल पर रोजाना कई किलोमीटर लंबा जाम लग रहा है। इंदौर-मुंबई हाईवे पर दोनों दिशाओं में लगभग पांच किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार बन रही है।

छोटे वाहन आगे निकलने की कोशिश में बड़े वाहनों से टकरा जाते हैं, जिससे झगड़े और विवाद की स्थिति बन रही है। इसी दौरान एक वाहन ने सड़क पार कर रहे युक्क को टक्कर मार दी, जिससे उसे सिर और पैर में गंभीर चोटें आईं। जाम की स्थिति इतनी खराब है कि एंबुलेंस और स्कूल बसें भी घंटों फंसी रहती हैं। इससे बच्चों को समय पर स्कूल पहुंचने में और मरीजों को इलाज मिलने में दिक्कत हो रही है। कई बार एंबुलेंस रास्ते में ही फंस जाती है, जिससे मरीजों की जान पर खतरा बन जाता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के तुरंत बाद रेलिंग का काम शुरू होना चाहिए था, लेकिन विभाग की लापरवाही से यह हालात बने हैं। लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि पुल की मरम्मत जल्द पूरी की जाए और तब तक वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।

मरम्मत पूरी होने के बाद ही यातायात सुचारू रूप से चलेगा और लोगों की परेशानी कम होगी। प्रशासन को भी स्थिति सुधारने के लिए त्वरित कदम उठाने की जरूरत है।