Jhabua Weather Update: झाबुआ जिले के मेघनगर में औसत बारिश के लिए डेढ़ इंच की जरूरत, जिले में बारिश का दौर जारी
Jhabua Weather Update
Aug 19, 2025, 22:37 IST
Jhabua Weather Update: झाबुआ जिले में बारिश का दौर जारी है। रविवार के बाद सोमवार को भी सभी जगह बारिश होती रही। कुछ जगह आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी हुई। सोमवार सुबह तक मेघनगर में 747 मिलीमीटर बारिश हो चुकी थी। यहां जिले की औसत बारिश (773.4 मिमी) तक पहुंचने के लिए केवल डेढ़ इंच और की जरूरत है।
रविवार से लेकर सोमवार सुबह तक झाबुआ में 16.2, रामा में 7.3, थांदला में 2.6, पेटलावद में 10.8, राणापुर में 33.1 और मेघनगर में 23 मिमी बारिश हुई। झाबुआ में अब तक 24 इंच, रामा में 23, थांदला में 20, पेटलावद में 23, राणापुर में 19 और मेघनगर में 30 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। जिले में औसत बारिश 24 इंच के करीब हो चुकी है। पिछले साल अब तक ये आंकड़ा 19 इंच से कुछ अधिक था।