राजवाड़ा पर रोशनी का जादू, कल से गरबों का शुभारंभ
Sep 21, 2025, 13:50 IST
Jhabua News: शहर की ऐतिहासिक धरोहर राजवाड़ा को रंगीन रोशनी से सजाया गया है। राजवाड़ा चौक पर आयोजित गरबा महोत्सव के लिए सजावट की तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्य द्वार और सामने का हिस्सा सैकड़ों साल पुराना है और इसे उसी स्वरूप में रखा गया है।
पास ही प्राचीन मंदिर पर भी विद्युत सज्जा की जाएगी। सोमवार से नवरात्रि पर्व की शुरुआत के साथ गरबों का आयोजन शुरू होगा। राजवाड़ा में पारंपरिक और भारतीय वेशभूषा में ही प्रवेश मिलेगा।