Movie prime

छकतला में नवरात्रि पर गरबा महोत्सव, वीडियो व फोटो पर प्रतिबंध

 

Jhabau News: ग्राम छकतला में नवरात्रि उत्सव को धूमधाम से मनाने की तैयारी शुरू हो गई है। बस स्टैंड चौराहे पर अम्बे माता की स्थापना की जाएगी और इसी स्थान पर पंडाल बनाकर गरबा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस बार आयोजन की तैयारियों के लिए नवरात्र उत्सव समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में तय किया गया कि समिति कार्यकर्ताओं को परिचय पत्र दिए जाएंगे, ताकि आयोजन के दौरान व्यवस्थाओं में कोई समस्या न हो। पंडाल की सजावट और बच्चों-बड़ों के गरबे के लिए भी विशेष प्रबंध किए जाएंगे। आरती का समय रात 8 बजे रखा गया है, और बड़ों के गरबे शुरू होने से पहले बच्चों के गरबे आयोजित किए जाएंगे।

सुरक्षा और ट्रैफिक की व्यवस्था पुलिस और समिति के सदस्यों की संयुक्त जिम्मेदारी होगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि गरबा महोत्सव के दौरान किसी को वीडियो या फोटो लेने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा साउंड सिस्टम प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार लगाया जाएगा और पंडाल के पास सेल्फी पॉइंट भी बनाया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे भी सुरक्षा के लिए लगाए जाएंगे।

इस वर्ष आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति का गठन भी किया गया है। अध्यक्ष के रूप में पियूष रामचंद्र वाणी, उपाध्यक्ष अश्विन राठौड़, जोगेंद्र सस्तिया और राजेश कहार, संरक्षक रमणलाल वाणी, विक्रम भयडिया, भूपेंद्र राठौड़ और सरपंच सुरेश ठकराला सहित कई सदस्य मनोनीत किए गए हैं। कोषाध्यक्ष, सचिव और सह-सेक्रेटरी समेत मीडिया प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं।

समिति का उद्देश्य न केवल उत्सव को सफल बनाना है बल्कि इसे सुरक्षित, व्यवस्थित और आनंददायक बनाना भी है। ग्रामवासियों और श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे निर्धारित नियमों का पालन करें और इस महोत्सव का आनंद सांस्कृतिक और पारंपरिक रूप से लें।