Movie prime

जिला अस्पताल में फायर सेफ्टी सिस्टम का काम ठप, सुरक्षा पर सवाल

 

Jhabua News: जिला अस्पताल में फायर सेफ्टी सिस्टम का काम कई दिनों से बंद पड़ा है। ढाई महीने पहले एसएनसीयू में आग लगने के बाद भी सिस्टम को पूरी तरह से चालू नहीं किया गया है। अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड, शिशु वार्ड, आईसीयू, ओपीडी सहित कई वार्डों में फायर सेफ्टी सिस्टम लगना था, लेकिन अधूरा छोड़ दिया गया है।

काम के लिए शासन स्तर से चुनी गई कंपनी ने तय समय में काम पूरा नहीं किया। कंपनी के कर्मचारी कई दिनों से नदारद हैं और कार्य ठप पड़ा हुआ है। पाइपलाइन फिटिंग कुछ वार्डों में पूरी हो गई है, लेकिन कई जगह अधूरी ही रह गई है। अस्पताल के पिछले हिस्से में पानी के लिए बनाया गया टैंक भी अधूरा पड़ा है।

फायर सेफ्टी सिस्टम में स्मोक सेंसर, फायर पैनल आदि उपकरण लगे हैं, लेकिन कई जगह उपकरणों को आपस में जोड़ा नहीं गया है, जिससे सिस्टम पूरी तरह काम नहीं कर पा रहा। यदि सिस्टम सही ढंग से काम करता तो आग लगने पर तुरंत पता चल जाता और समय रहते नियंत्रण किया जा सकता था।

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. मोहन मालवीय ने बताया कि यह कार्य भोपाल के दिशा-निर्देशों के अनुसार हो रहा है, लेकिन अभी तक अस्पताल को हैंडओवर नहीं किया गया है। कई दिनों से कोई काम होते नहीं दिख रहा। ऐसे में मरीजों की सुरक्षा अभी भी अग्निशमन यंत्रों पर निर्भर है।