Movie prime

सोसायटी में 1 माह बाद आया खाद, आज किसानों को वितरित

 

Jhabua News: राजगढ़ और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से खाद की कमी बनी हुई थी। शासकीय नकद विक्रय केंद्रों पर यूरिया और अन्य खाद उपलब्ध नहीं होने से किसान परेशान थे। बीते कुछ दिनों के शासकीय अवकाश के चलते वितरण पूरी तरह ठप रहा। अब लंबे इंतजार के बाद, सोसायटी में खाद आया है और आज किसानों को वितरित किया जाएगा।

सरदारपुर तहसील की अधिकांश समितियों में खाद नहीं था। केवल कुछ चुनिंदा सोसायटियों में ही अब यह उपलब्ध है। दत्तीगांव से आए किसानों ने बताया कि पूरे सीजन में केवल एक बार खाद मिला था, उसके बाद लंबा इंतजार करना पड़ा। आज पहले से नंबर लगाए किसानों को खाद दिया जाएगा, लेकिन नए किसानों को कब मिलेगा, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी जा रही है।

किसानों का कहना है कि सोयाबीन के पौधों में फूल आ चुके हैं और दाने बनना शुरू हो गए हैं। अगर समय पर खाद नहीं मिला, तो दाने छोटे रह जाएंगे और फसल का उत्पादन प्रभावित होगा। रविवार को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में 370 बोरी यूरिया खाद आया, जिसे केवल परमिट धारकों को ही दिया जाएगा।

वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी राजेश बर्मन ने बताया कि समितियों में खाद आना शुरू हो गया है और आज से वितरण शुरू हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रयास किया जा रहा है कि हर किसान तक समय पर खाद पहुंच सके, ताकि फसल को नुकसान न हो।

किसानों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि वितरण में किसी प्रकार की देरी न हो और भविष्य में समय पर खाद उपलब्ध कराने के उपाय किए जाएं। इससे फसल की सुरक्षा और किसानों की राहत सुनिश्चित हो सकेगी।