कलेक्टर की कार को टक्कर मारने वाले डंपर मालिक पर बड़ी कार्रवाई, गोदाम सील, 11 लाख से ज्यादा जुर्माना
Jhabua News: राणापुर में सोमवार को एक डंपर ने कलेक्टर नेहा मीना की गाड़ी को टक्कर मार दी थी। घटना में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन इसके बाद प्रशासन ने रेत कारोबारी शांतिलाल बसेर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। मंगलवार को राणापुर के पास पाडलवा गांव में बसेर का गोदाम और परिसर सील कर दिया गया।
यहां से 5 डंपर, 5 बसें और तीन कारें बरामद हुईं। जमीन आदिवासी की निकली, जिस पर अवैध रूप से गोदाम बनाया गया था। खनिज विभाग ने शांतिलाल पर अवैध रेत भंडारण और दो मामलों में अवैध परिवहन के केस दर्ज किए हैं। कुल तीन केस बनाकर सवा 11 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।
परिसर की बिजली कनेक्शन किसी और के नाम पर था और जमीन का मालिकाना हक राजस्थान के निवासी के पास है। अफसरों का कहना है कि बसेर बीते 10 साल से रात में ओवरलोड डंपर निकालकर रेत का अवैध व्यापार कर रहा था।इस कार्रवाई के बाद शांतिलाल फरार है और उसका मोबाइल बंद आ रहा है।
बताया जा रहा है कि सोमवार तक गोदाम में 14 डंपर खड़े थे, जिनमें से कुछ पहले ही हटा लिए गए थे। मामले में खनिज विभाग के पुराने अधिकारियों की भूमिका भी सवालों में है क्योंकि पहले भी निरीक्षण के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।