आलीराजपुर में तेज बारिश से डेम का गेट खोला, मक्का में कीट का असर शुरू
Jhabua News: सावन के दौरान आलीराजपुर जिले में अच्छी बारिश हो रही है। मंगलवार सुबह तक जिले में औसतन 2.4 इंच बारिश दर्ज की गई, जिसमें सबसे ज्यादा 4.1 इंच पानी आलीराजपुर में गिरा। लगातार बारिश से फाटा डेम का जल स्तर 259 मीटर तक पहुंच गया, जबकि तय स्तर 258.5 मीटर है।
जल स्तर बढ़ने पर एक गेट 30 सेंटीमीटर तक खोल दिया गया। यह गेट बुधवार को भी खुला रहा। बारिश के कारण नदी-नालों का बहाव तेज हो गया और मौसम ठंडा हो गया। वहीं कृषि वैज्ञानिकों ने सलाह दी है कि जिन खेतों में पानी भरा है, वहां से जल्द निकासी की व्यवस्था करें।
बारिश से फसलों को तो राहत मिली है, लेकिन मक्का में तना भेदक कीट का असर कुछ जगहों पर देखा गया है। कृषि वैज्ञानिक डॉ. आरके यादव ने बताया कि यह कीट तने को नुकसान पहुंचाता है, इसलिए अभी इसकी दवा का छिड़काव कर इसे रोका जा सकता है। उन्होंने एमामेक्टिन बेंजोइट 7–10 ग्राम प्रति स्प्रे पंप उपयोग करने की सलाह दी।
डॉ. यादव ने किसानों से कहा कि मक्का में यूरिया का छिड़काव करें और जिन फसलों में कीट या बीमारी हो रही है वहां उचित दवा डालें। मौसम विभाग ने 30 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई है।