Movie prime

जिला अस्पताल में बायोमेडिकल वेस्ट बना खतरा, सफाई व्यवस्था लापरवाह, कंपनी को अंतिम नोटिस

 

Jhabua News: झाबुआ जिला अस्पताल में बायोमेडिकल वेस्ट का सही प्रबंधन नहीं हो पा रहा है। इससे मरीजों, उनके परिजनों और अस्पताल स्टाफ को संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। अस्पताल में कचरा डस्टबिन समय पर खाली नहीं किया जाता और अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट के बाहर ही कचरा छोड़ दिया जाता है।

यहां तक कि हाल ही में बायोमेडिकल वेस्ट से भरी ट्रॉली अस्पताल के गेट के सामने खाली कर दी गई। इस लापरवाही को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने निजी कंपनी को अंतिम चेतावनी नोटिस जारी किया है। झाबुआ जिला अस्पताल में सफाई, सुरक्षा और अन्य सेवाओं की जिम्मेदारी एक निजी कंपनी को दी गई है।

लेकिन लगातार लापरवाही के चलते अस्पताल प्रबंधन अब कंपनी पर कार्रवाई की तैयारी में है। बुधवार शाम ट्रैक्टर चालक सामान्य कचरे के साथ बायोमेडिकल वेस्ट ट्रेंचिंग ग्राउंड ले गया, लेकिन वहां मना कर दिया गया। नगर पालिका ऑफिस पहुंचने पर अधिकारी नहीं मिले, और सुपरवाइजर का फोन भी नहीं उठा। परेशान होकर ड्राइवर ने ट्रॉली अस्पताल के गेट पर ही खाली कर दी। इसी घटना के बाद कंपनी को एक माह का अंतिम नोटिस जारी किया गया है।

अस्पताल में अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट के लिए अलग-अलग कक्ष बनाए गए हैं, लेकिन वहां भी कचरा बाहर ही फेंका जाता है। इससे बदबू फैल रही है और संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है। मेटरनिटी वार्ड सहित अन्य जगहों पर भी गंदगी फैली हुई है। डॉक्टर, स्टाफ और मरीज सभी इससे परेशान हैं।

कंपनी को पहले भी सफाई और कर्मचारियों की सैलरी को लेकर कई बार नोटिस मिल चुके हैं। नवंबर 2024 से अब तक करीब आठ बार पत्र भेजे जा चुके हैं, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। समय पर वेतन न मिलने से कई बार कर्मचारी हड़ताल पर भी उतर चुके हैं। पीएफ रसीद और अन्य दस्तावेज भी अब तक नहीं दिए गए हैं।

कई कर्मचारी ड्यूटी पर समय पर नहीं पहुंचते और ड्रेस कोड का पालन भी नहीं करते। सुपरवाइजर भी निगरानी में रुचि नहीं ले रहे।अस्पताल सफाई व्यवस्था पर हर महीने करीब 7.45 लाख रुपये खर्च कर रहा है और 100 से ज्यादा कर्मचारी लगे हैं, इसके बावजूद हालत खराब है। अगर एक माह में सुधार नहीं हुआ तो कंपनी का अनुबंध रद्द किया जाएगा।