बच्चे की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, पुलिस बुलाकर मामले को नियंत्रित किया गया
Jhabua News: झाबुआ के रामकृष्ण नगर स्थित वरदान अस्पताल में सोमवार शाम एक गंभीर मामला सामने आया। स्थानीय लोगों का आरोप था कि स्टाफ की लापरवाही के कारण 9 महीने के बच्चे को दो घंटे तक पर्याप्त उपचार नहीं मिला, जिससे उसकी मौत हो गई। हंगामा बढ़ने पर अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को बुलाया।
अस्पताल प्रबंधन ने लापरवाही के आरोप को अस्वीकार किया। वहीं, देर शाम तक दोनों पक्षों के बीच मामले को सुलझाने के लिए बातचीत चलती रही। अस्पताल का स्वामित्व झाबुआ के विधायक और कांग्रेस नेता डॉ. विक्रांत भूरिया के परिवार के पास है।
मृत बच्चे के परिजन बीया डाबर गांव के रहने वाले बताए गए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर परिजन ने पहले स्थानीय डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने साधारण उपचार के निर्देश दिए। इसके बाद परिजन बच्चे को वरदान अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में उसे ऑक्सीजन दी गई, लेकिन वह असर नहीं कर पाई। स्टाफ सिस्टम बदलने में व्यस्त रहा और लगभग दो घंटे तक उचित उपचार नहीं दिया गया।
परिजन ने कहा कि अगर अस्पताल को उपचार जारी नहीं रखना था तो समय रहते बता देते, वे बच्चे को कहीं और ले जाते। इस घटना के बाद अस्पताल और परिजन के बीच समझौते की संभावना पर चर्चा चल रही है। पुलिस ने अस्पताल के बाहर स्थिति नियंत्रित की।