श्मशान घाट बना पर रास्ता नहीं, मजबूरी में नदी पार कर हो रहा दाह संस्कार
Jhabua News: जिले के कुंदनपुर गांव में पंचायत ने नदी किनारे श्मशान घाट तो बना दिया, लेकिन वहां तक पहुंचने का रास्ता नहीं है। घाट पर शेड और सीढ़ियां बनाई गईं, मगर घनी झाड़ियों और दुर्गम मार्ग के कारण शवयात्रा वहां तक नहीं जा पाती।
ग्रामीण बताते हैं कि मजबूरी में अंतिम संस्कार नदी के दूसरे किनारे खुले स्थान पर करना पड़ता है। शवयात्रा अक्सर पुल पार करके लंबेला पंचायत की ओर जाती है, जहां नदी किनारे चिता सजाई जाती है।
लोगों का कहना है कि जब श्मशान घाट का निर्माण हो रहा था, तब उन्होंने पंचायत से दूसरी ओर बनाने का सुझाव दिया था। लेकिन पंचायत के बंटवारे और लापरवाही के चलते घाट ऐसी जगह बना दिया गया, जहां आज भी उसका उपयोग संभव नहीं है।
ग्रामीणों की मांग है कि या तो मौजूदा घाट तक जाने के लिए उचित रास्ता बनाया जाए या फिर वहीं पर नया श्मशान घाट विकसित किया जाए, जहां लोग पहले से दाह संस्कार कर रहे हैं।