Movie prime

इंदौर में मेट्रो की तीन ट्रायल रही सफल, अब कम​र्शियल रन बाकी

इंदौर में मेट्रो की तीन ट्रायल रही सफल, अब कम​र्शियल रन बाकी
 

 इंदौर में मेट्रो की तीन ट्रॉयल सफल होने से अब इसके कम​र्शियल संचालन का इंतजार है। अब गांधी नगर डिपो से रेडिसन चौराहा तक 17 किलोमीटर की ट्रायल बाकी है, जल्द ही इसकी ट्रायल हो जाएगी। इसमें कुछ समय इंतजार करना पड़ सकता है। इसके बाद इंदौर में सफलतापूर्वक मेट्रो दौड़ सकेगी। वैसे इंदौर में तीन ट्रायल के बाद मेट्रो रेलवे सेफ्टी को मंजूरी मिल चुकी है। अब मेट्रो कारपोरेशन कम​र्शियल रन शुरू कर सकती है। वहीं अब तक मेट्रो कोच, ट्रेक, स्टेशन का सेफ्टी ऑडिट भी हो चुका है। यह ऑडिट केवल छह किलोमीटर के ट्रेक पर किया गया है। यह सब मेट्रो कारपोरेशन को ही तय करना है कि इस हिस्से का ट्रायल कब शुरू होगा। वैसे इस हिस्से में न तो लोग बसते हैं और न ही कोई व्यापारिक संस्थान हैं। ऐसे में यहां ज्यादा यात्री नहीं मिलेंगे। 


अब 17 किलोमीटर का होगा ट्रायल
अब तक छह किलोमीटर मेट्रो रुट का सफल संचालन हो चुका है। अब गांधी नगर डिपो से रेडिसन चौराहा तक 17 किलोमीटर लंबे हिस्से का पहली बार ट्रायल करने की तैयारी की जा रही है। इसमें अभी कई महीने का समय लग सकता है। इस 17 किलोमीटर हिस्से में अभी मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से तैयार नहीं हुए हैं। इस हिस्से पर बड़ी संख्या में यात्री मिल सकेंगे। इस साल के अंत तक इसका ट्रायल हो सकता है।

 
केवल 20 किलोमीटर हिस्से पर चल रहा काम
इंदौर में पूरा मेट्रो ट्रक 30 किलोमीटर का ही है। अभी तक केवल 20 किलोमीटर हिस्से पर ही काम चल रहा है। कुछ हिस्से में अभी तक काम भी शुरू नहीं हुआ है। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी मेट्रो रुट का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने कुछ अंडरग्राउंड ट्रेक पर कुछ आप​त्ति जताई है। उन्होंने कहा कि पलासिया चौराहा से पहले मेट्रो अंडरग्राउंड होनी चाहिए ताकि पलासिया चौराहे पर ब्रिज बन सके। इससे लोगों को राहत मिलेगी।