Movie prime

स्टार एयर की तैयारियां अधूरी, नहीं भर सके जहाज इंदौर से गोंदिया के लिए उड़ान

Star Air Preparations incomplete, ships could not fill flying from Indore to Gondia
 

 इंदौर से गोंदिया तक उड़ान भरने के लिए स्टार एयर द्वारा शुरू की जाने वाली फ्लाइट अभी तक शुरू नहीं हो पाई है। कंपनी की तैयारियां अभी तक अधूरी हैं। इसके लिए उड़ान की अनुमति भी मिल चुकी है, लेकिन अभी तक कंपनी का ऑफिस भी शुरू नहीं हो पाया है। वहीं 30 मार्च से स्लॉट की बुकिंग शुरू हो गई थी। इसके बावजूद यात्रियों को अभी भी इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि मई-जून के बीच में यहां से उड़ान शुरू हो सकती हैं।


 इंदौर से महाराष्ट्र के गोंदिया के लिए सीधी उड़ान शुरू होने वाली थी, लेकिन अभी तक नहीं हो पाई। यहां पर स्टार एयर ने वापसी की थी। इस फ्लाइट को शुरू करने के लिए कंपनी का काम सुस्त चल रहा है। गर्मियों की छुट्टियों के लिए इस उड़ान के लिए 30 मार्च से बु​किंग शुरू हो गई थी, लेकिन कंपनी ने अभी तक यहां अपना ऑफिस नहीं खोला है। इसलिए फ्लाइट में देरी हो रही है। ऐसे में अब यात्रियों का इंतजार खत्म नहीं हो रहा है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि मई-जून के बीच में यहां से उड़ान शुरू हो जाएंगी। इसके लिए कंपनी ने सभी प्रकार की फार्मेलिटी पूरी कर ली थी, लेकिन कंपनी की ही कमियों के कारण यात्रियों का इंतजार खत्म नहीं हुआ है। 


बंद कर दी थी स्टार एयर ने अपनी उड़ानें
दो साल पहले तक रीजनल कने​क्टिविटी उड़ान योजना के तहत  इंदौर से किशनगढ़ और बेलगाम के लिए कंपनी ने सीधी उड़ान शुरू की थी। बाद में इन उड़ानों से कुछ कारणों के चलते बंद कर दिया था। अब फिर कंपनी ने इंदौर से गोंदिया के लिए सीधी उड़ान की शुरुआत करने की को​शिश की है। ऐसे में अभी तक उड़ान शुरू नहीं होने से यात्रियों में निराशा है। जल्द ही उड़ान शुरू होने की उम्मीद है। 


नागर विमानन महानिदेशालय से मिल चुकी है मंजूरी
स्टार एयर को इंदौर से महाराष्ट्र के गोंदिया तक उड़ान को मजूरी मिल चुकी है। इंदौरा एयरपोर्ट और नागर विमानन महानिदेशालय ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। कंपनी ने सीधी उड़ान के लिए आवेदन किया था। पहले स्टार एयर ने 20 मार्च से ही अपनी उड़ान शुरू करने के लिए स्लॉट लिया था। इसके लिए बु​किंग भी शुरू हो गई थी, लेकिन अभी तक उड़ान शुरू नहीं हो पाई। एयरपोर्ट अ​धिकारियों के अनुसार पिछले दिनों कंपनी की एक टीम हैदराबाद से इंदौर आई थी। टीम ने इंदौर एयरपोर्ट पर बुकिंग काउंटर और बैंक ऑफिस के स्थान का निरीक्षण करके इसके लिए आवेदन भी जमा करवा दिया था, लेकिन ऑफिस नहीं खुलने के कारण अभी तक काम पूरा नहीं हो पाया।