एबी रोड से तलावली चांदा के पास बने रेलवे अंडरपास की वर्षों पुरानी समस्या अब समाप्त होने की ओर है। लंबे इंतजार के बाद रेलवे ने यहां दूसरा अंडरपास (बोगदा) तैयार कर दिया है। अब इस मार्ग पर आने और जाने के लिए अलग-अलग अंडरपास उपलब्ध होंगे, जिससे ट्रैफिक का दबाव कम होने की उम्मीद है। टाउनशिप के मौजूदा अंडरपास की चौड़ाई बढ़ाने का काम पिछले सात महीनों से चल रहा था। निर्माण कार्य के दौरान इसे कुछ समय के लिए बंद भी किया गया था, लेकिन वैकल्पिक मार्ग न होने के कारण इसे फिर से खोलना पड़ा। अब नया बोगदा तैयार होने के बाद क्षेत्रवासियों को राहत मिलने जा रही है।
हर बारिश में जलभराव की समस्या : स्थानीय
रहवासी लंबे समय से यहां बारिश के दौरान होने वाले जलजमाव से परेशान थे। हर मानसून में अंडरपास में पानी भरने से आवागमन प्रभावित होता था। इसे लेकर स्थानीय रहवासियों ने कई बार मांग भी उठाई थी। नया पैसेज बन जाने के बाद अब इस समस्या से भी राहत मिलने की उम्मीद है।
एक हफ्ते में शुरू होगा दूसरा अंडरपास
रेलवे ने पिछले हफ्ते रिटेनिंग वॉल का कार्य पूरा कर लिया है, जबकि अंडरपास की फिनिशिंग का काम अंतिम चरण में है। अनुमान है कि अगले एक सप्ताह में इसे वाहनों के
लिए खोल दिया जाएगा। इस अंडरपास से रोजाना लगभग 50 हजार से अधिक रहवासी सफर करते हैं। पहले यहां
एक रेलवे ओवरब्रिज बनाने की योजना थी, लेकिन क्षेत्र में तेजी से बढ़ती बसाहट और ऊंची इमारतों के कारण योजना निरस्त कर दी गई। इसके बाद छोटा अंडरपास बनाया गया, जो बढ़ती आबादी के अनुरूप नहीं था। मांग बढ़ने पर एक और अंडरपास निर्माण की प्रक्रिया शुरू की गई, जो अब पूरी हो चुकी है।

