Movie prime

बादाम और जीरा के भाव फिसले, देशी प्याज  में उछाल

 

इंदौर की किराना बाजार में ग्राहकी कमजोर रहने से बादाम और जीरा के भाव में गिरावट का रुख रहा। उत्पादन केंद्रों पर भाव ऊंचा रहने से काजू के दाम और बढ़े। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। 

आयात में बाधा पड़ने से खारक के घरेलू बाजार भाव में उछाल आया है, लेकिन ऊंची कीमतों पर व्यापार ठप्प हो गया है और खरीदी ठंडी पड़ गई है।

शकर 4150 से 4180, खोपरा गोला कट्टे में 195 व बाक्स में 200 से 238, खोपरा बूरा 4000 से 6100, जीरा 260 से 270, मीडियम 285, बेस्ट 295, काजू डब्ल्यू 240 नंबर 950, काजू डब्ल्यू 320 नंबर 880 से 900, काजू एस डब्ल्यू 300- 825 से 850, काजू जेएच 875 से 900, टुकड़ी 900 से 930, बादाम इंडिपेंडेट 750 से 770, कैलिफोर्निया 790 से 810, मोटा दाना 860 से 900, टांच 650 से 680, खारक 115 से 135, मीडियम 155 से 160, बेस्ट 185 से 300 रुपए।

देशी प्याज में जोरदार खरीदी
इंदौर की थोक मंडी में देशी प्याज के भाव में तेजी रही। बताया जा रहा है कि स्टॉकिस्टों की देशी प्याज में अच्छी लेवाली है साथ ही किसानों ने भी भाव ऊंचा मिलने की आस में इसकी बिकवाली कम कर दी है। 

मंडी में प्याज की कुल 35 हजार, आलू की 7 हजार व लहसुन की 4 हजार बोरी आवक हुई। लहसुन ऊंटी 10000 से 11000, देशी बोल्ड 8000 से 8500, बारिक 6000 से 8000, आलू चिप्स 1200 से 1300, प्याज महाराष्ट्र का 1100 से 1200, देशी 1000 से 1200 रुपए क्विंटल रहा