Movie prime

Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इंदौर-कोच्चुवेली ट्रेन 9 और 16 जून को रद्द रहेगी

Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इंदौर-कोच्चुवेली ट्रेन 9 और 16 जून को रद्द रहेगी
 

Indian Railway: रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह खबर काम की हो सकती है। जो यात्री इंदौर-कोच्चुवेली ट्रेन से सफर करते हैं, उन यात्रियों की जानकारी के लिए बता दें कि यह ट्रेन रेलवे विभाग द्वारा दो दिन रद्द की गई है। रेल लाइन पर काम चलने के कारण इस ट्रेन को रद्द किया गया है। 

पाठकों को बता दें कि दक्षिण-मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में बल्हारशाह से काजीपेट खंड के बीच तीसरी लाइन के काम के लिए ब्लॉक लिया है। इंदौर-कोच्चुवेली 22645 को 9 और 16 जून और कोच्चुवेली-इंदौर 22646 को 7 और 14 जून को रद्द किया गया है।

मैसूरु-जयपुर 12975 ट्रेन 12, 14, 19 जून को, जयपुर-मैसूरु 12976 ट्रेन 16, 18 जून को और जयपुर से कोयम्बटूर जाने वाली ट्रेन संख्या 12970, 17 जून को बेल्लमपल्ली स्टेशन पर नहीं रुकेगी।

20497/20498 ट्रेन की सेवाएं हुई शुरू

भारतीय रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों को बता दे कि रेलवे विभाग द्वारा रामेश्वरम-फिरोजपुर एक्सप्रेस की सेवा अब रामेश्वरम स्टेशन से शुरू कर दी गई है। 20498 फिरोजपुर-रामेश्वरम एक्सप्रेस रात 8:35 बजे रामेश्वरम स्टेशन पहुंचेगी। 

यह ट्रेन रामेश्वरम-फिरोजपुर 20497 रात 10:50 बजे रामेश्वरम स्टेशन से रवाना होगी, रात 11:10 बजे रवाना होगी। मण्डपम स्टेशन पर इन दोनों ट्रेनों का ठहराव 6 जून तक रहेगा।