Indore news: इंदौर में यात्रियों की हो गई बल्ले-बल्ले, सरकार चलाएगी लग्जरी एसी ई-बस
Indore news: इंदौर में बस में सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। सरकार जल्द ही इंदौर में यात्रियों की सुविधा हेतु एसी बस शुरू करने जा रही है। आपको बता दें कि एआईसीटीएसएल ने इंदौर में कॉरिडोर से बनी सेवाएं बंद करने का निर्णय लिया है। अब यहां 12 वर्ष पुराने बीआरटीएस कॉडिटोर को तोड़कर रोड साइट 40 नए बस स्टॉप बनाए जाएंगे।
9 बस डिपो को किया जाएगा अपडेट
शहर के मुख्य मार्ग पर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लग्जरी एसी ई-बस चलाई जाएंगे। इसके लिए जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा शहर में बने 9 बस डिपो को भी अपडेट किया जाएगा। हाईकोर्ट ने दी थी अनुमति इसी साल 27 फरवरी को हाईकोर्ट ने बीआरटीएस को तोड़ने की अनुमति दे दी थी। इसके बाद शिवाजी वाटिका से जीपीओ चौराहे के बीच की रेलिंग भी हटाई गई।
यह बीआरटीएस कॉरिडोर 12 वर्ष पहले एबी रोड पर बनाए गए थे। इनकी लंबाई 11.5 किलोमीटर है। अब अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने अपनी धीरे-धीरे कॉरिडोर से बनी सेवाएं बंद कर दी हैं। इनकी शुरुआत सीएनजी व आई-बसों को बंद करने के साथ हो चुकी है।
जल्द होंगे टेंडर आवंटित
पिछले दिनों हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही टेंडर आवंटित किए जाएंगे और कॉरिडोर तोड़ने का काम शुरू कर दिया जाएगा। एजेंसियों को दिए जा रहे नोटिस अगले महीने तक बस स्टॉप पर तमाम सुविधाएं पूरी तरह से बंद हो जाएंगे।
बीआरटीएस पर सीसीटीवी कैमरों, ऑटोमेटिक डोर के संचालन व रख-रखाव संबंधी कार्य, ट्रैफिक सिग्नल मेंटेनेंस, आई-बस स्टाप, रेलिंग, लॉलीपाप, यूनिपोल, स्ट्रीट लाइट पोल पर विज्ञापन का काम कर रही एजेंसी को नोटिस जारी कर बंद किया जा रहा है।
सभी एजेंसियां अब अपना काम बंद कर रही हैं। इस समय यहां पर 20 मीडियन बस स्टॉप बने हैं, जिनको हटाकर एबी रोड पर दोनों तरफ 20-20 बस स्टाप बनाए जाएंगे। एआईसीटीएसएल अपनी आय बढ़ाने के लिए एबी रोड के इस हिस्से में विज्ञापन योजना बनाएगा।
पायलट प्रोजेक्ट के रूप में दौड़ेगी लग्जरी एसी ई-बस
इस बैठक में यह भी तय किया गया कि शहर के मुख्य मार्ग पर पहले पायलट प्रोजेक्ट के रुप में लग्जरी एसी इलेक्टि्रक बस चलाई जाएंगी। इसके लिए जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा शहर में बने 9 बस डिपो को अपडेट करने के लिए नगर निगम और आईडीए से बजट लिया जाएगा और काम शुरू करवाया जाएगा। इसके अलावा बाद में रूट रेशनेलाइजेशन करके बसों की संख्या बढ़ा दी जाएगी।