Indore news : सूरज की किरणों से रोशन होगा लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन, डिजाइन तैयार, फाइनल होते ही काम शुरू होगा
लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के लिए रेलवे ने चार डिजाइन फाइनल की है। इन्हें अधिकारियों ने रेलवे बोर्ड को भेजा है। अब इनमें से एक डिजाइन को रेलवे फाइनल करेगा। इसके बाद लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन की फिनिशिंग का काम शुरू होगा।
चारों डिजाइन की खासियत यह है कि रेलवे ने ज्यादा से ज्यादा ग्लास वर्क लिया है, ताकि सूर्य की रोशनी (सनलाइट) अंदर आए और बिजली का उपयोग दिन में कम से कम किया जा सके। अब रेलवे बोर्ड की अनुमति के बाद इस पर काम शुरू होगा। दरअसल, लक्ष्मीबाईनगर रेलवे स्टेशन का रेलवे री-डेवलपमेंट कर रहा है। फिलहाल नई बिल्डिंग तैयार कर दी है और अब 2 नए प्लेटफॉर्म यहां पर तैयार कर रहा है।
काम जनवरी तक करने का लक्ष्य
लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर 2023 से री-डेवलपमेंट चल रहा है। स्टेशन पर 70 फीसदी से ज्यादा काम पूरा हो गया है। बचा हुआ काम जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्य है।
2 नए प्लेटफॉर्म का काम चल रहा है। अब तीन की जगह 5 प्लेटफॉर्म हो जाएंगे। फिलहाल रेलवे स्टेशन पर बिल्डिंग बनाकर तैयार कर ली है।
काम पूरा होगा तब रेलवे इंदौर रेलवे स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों को यहां शिफ्ट करेगा। एक्सपर्ट का कहना है कि जनवरी तक काम पूरा होना चुनौतीपूर्ण है। इसके लिए रेलवे को काफी तेजी से काम करना होगा।

