Movie prime

Indore-Ujjain six lane road: इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन सडक़ का कार्य शुरु, दो साल बाद होगा पूरा

 

भोपाल न्यूज। इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन सडक़ को बनाने का कार्य अब शुरु हो गया है। इस कार्य को सरकार द्वारा दो साल यानि 2027 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

इसको बनाने का ठेका भी उदयपुर की कंपनी को दिया गया है। बतां दें कि इंदौर-उज्जैन के बीच धार्मिक, व्यावसायिक, पर्यटन के लिहाज से आवाजाही बढ़ रही है।

सिंहस्थ के पूर्व सडक़ बनाने का लक्ष्य है। ताकि उस समय बढऩे वाले ट्रैफि क को मैनेज किया जा सके। पिछले दिनों लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने रेसीडेंसी में प्रोजेक्ट की समीक्षा की थी।

अधिकारियों के अनुसार इंदौर-उज्जैन जिले के करीब तीन हजार बाधक पेड़ों को हटाने की अनुमति जिला प्रशासन से मिल गई है। ठेकेदार कंपनी पेड़ ट्रांसप्लांट करेगी तो काटे जाने वाले पेड़ों के बदले 10 गुना लगाए जाएंगे।

भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया की जा चुकी है। 624 करोड़ की लागत से बनने वाला यह सिक्सलेन रोड दो साल में बनकर तैयार हो जाएगी।