Flight Update Indore: इंदौर और शाहजहा के बीच सप्ताह में 7 दिन फ्लाइट सेवा शुरू होने के बाद यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। यह सेवा शुरू होने के बाद इंदौर से शारजाह के लिए चलने वाली फ्लाइट में 80% से अधिक सीटें फूल हो चुकी हैं।
इंदौर-शारजाह फ्लाइट अब रात की जगह दोपहर में पहुंचने से भी यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है। जानकारी के अनुसार इस रूट पर फ्लाइट में कुल 176 सीटों में से लगभग 150 सीटें पिछले कुछ समय से लगातार फुल चल रही हैं। यानी इस फ्लाइट की 80% सीटें बुक हो चुकी हैं। दिवाली के बाद अब इस रूट पर नवंबर-दिसंबर की फ्लाइट के लिए लगातार यात्रियों द्वारा की जा रही टिकट की बुकिंग लगातार बढ़ रही है।
नए साल पर टिकट चार्ज पहुंच 35000 पर
इंदौर शारजाह वायु मार्ग पर नए साल पर टिकट बुकिंग का चार्ज अभी से 35 हजार रुपए पार तक पहुंच गया है। इस रूट पर वर्तमान में टिकट बुकिंग का चार्ज 22 हजार रुपए के तकरीबन चल रहा है। इंदौर शारजाह हवाई मार्ग टिकट चार्ज नवंबर महीने में और भी बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। नवंबर महीने में टिकट बुकिंग का आंकड़ा 85% होने का भी अनुमान है। ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की मन तो इस साल के अंत और नए साल की शुरुआत में इंदौर शारजाह हवाई मार्ग पर फ्लाइट की बुकिंग में और भी बढ़ोतरी होगी। जिससे इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट बुकिंग के दौरान परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है। बता दें कि इंदौर-शाहजहा मार्ग पर नए साल पर फ्लाइट्स में काफी रस रहता है। ( Indore flight update)


