इंदौर को मिली 2 सौगात, दिल्ली के लिए ट्रेन तो गोवा के लिए फ्लाइट
इंदौर को आज दो सौगात मिली है। । महू से इंदौर होते हुए एक नई ट्रेन दिल्ली के लिए शुरू कर दी गई है दिल्ली ट्रेन मिलने के बाद इंदौर से दिल्ली के लिए सात ट्रेन चलने लगेगी। वही इंदौर से गोवा के लिए एक नई फ्लाइट शुरू होगी ।
गोवा के लिए यह दूसरी फ्लाइट होगी ,गोवा के लिए 10 मिनट के अंतराल में दो फ्लाइट जाएगी और इंडिया एक्सप्रेस की नई फ्लाइट दोपहर 12:20 जाएगी। इस समय जो गोवा के लिए फ्लाइट चल रही है वह इंडिगो की दोपहर 12:30 बजे रवाना होती है।
ट्रेन का समय
महू इंदौर नई दिल्ली के बीच 15 अप्रैल से नई ट्रेन(20155 ) शुरू कर दी गई है महू से ट्रेन दोपहर 3:30 बजे चलकर 3:50 पर इंदौर आएगी और 4:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी ट्रेन अगले दिन सुबह 4:25 पर दिल्ली पहुंचेगी।
दिल्ली से ट्रेन (20156) रवाना होगी रात 11:25 पर और दोपहर 12:50 पर महू पहुंचेगी.
ट्रेन वापसी में इंदौर, देवास ,उज्जैन, नागदा, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा ,सवाई ,माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, मथुरा, पलवल निजामुद्दीन होते हुए दिल्ली पहुंचेगी।
Indore से Goa के लिए flight
इंदौर से गोवा के बीच नई फ्लाइट शुरू कर दी गई है फ्लाइट का संचालन एयर इंडिया एक्सप्रेस करेगी । फ्लाइट शुरू होने के बाद इंदौर से गोवा के लिए कल दो फ्लाइट चलेगी। इस समय इंडिगो एयरलाइंस गोवा फ्लाइट का संचालन कर रही है। दोनों फ्लाइट के बीच सिर्फ 10 मिनट का अंतराल होगा।
इंदौर से गोवा के बीच चलने वाली फ्लाइट का समय
सुबह 10:05 गोवा से रवाना होगी 11:40 पर इंदौर पहुंचेगी।
इंदौर से रात 12:10 पर रवाना होगी ।
इंदौर से गोवा के लिए वर्तमान फ्लाइट का समय
इंदौर से गोवा के लिए दोपहर 12:30 इंदौर से चलेगी और दोपहर 2:05 पर गाव पहुंचेगी।
गोवा से दोपहर 2:40 पर चलेगी और शाम 4:30 पर इंदौर पहुंचेगी किराया लगभग ₹8000 होगा