Movie prime

इंदौर में यहां होगा ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण, बदल जाएगी जिले की तस्वीर, देखें ताजा अपडेट

 

MP News: नेशनल हाईवे द्वारा 77 किलोमीटर की पूर्वी इंदौर बायपास की DPR बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और इसके साथ ही पश्चिमी बाईपास की प्लानिंग भी की जा रही है। कुछ महीने पहले नितिन गडकरी मध्य प्रदेश के दौरे पर आए थे और इस दौरान उन्होंने कई प्रोजेक्ट को मंजूरी दी। इसमें इंदौर भोपाल ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट भी शामिल था जिसके लिए 73 करोड रुपए का लागत रखा गया है।

 

 आपको बता दे कि इस ग्रीन फील्ड कॉरिडोर के निर्माण से इंदौर की विकास को गति मिलेगी इसके साथ ही सीधी कनेक्टिविटी पर्यटन सहित बंदरगाहों से भी हो जाएगी। बारिश के बाद मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा 1900 से अधिक सड़कों का निर्माण शुरू किया जा रहा है।

 अभी जो 27 प्रोजेक्ट नेशनल हाईवे द्वारा मध्य प्रदेश में चलाए जा रहे हैं उसमें जबलपुर भोपाल ग्रीनफील्ड हाईवे 255 किलोमीटर के साथ-साथ इंदौर भोपाल ग्रीन कॉरिडोर भी शामिल है जो 160 किलोमीटर का होगा। इसके बन जाने से इंदौर से भोपाल की दूरी 40 मिनट तक घट जाएगी।

 

 मध्य प्रदेश में कन्हा बंधवगढ़ पेंच और पन्ना राष्ट्रीय उद्यानों को आपस में जोड़ने के लिए भी टाइगर कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। अभी कुछ महीने पहले ही संभया युक्त दीपक सिंह ने इंदौर संभाग में चल रहे सड़कों के निर्माण का निरीक्षण किया और इसके बारे में जानकारी दें।

इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन के साथ-साथ एबी रोड से हरसौला, दतोदा, अमलपुरा, सांवराखेड़ा, जावर मार्ग, तेजाजी नगर से बलवाड़ा, इंदौर-हरदा फोरलेन, इंदौर-देवास सिक्सलेन, इंदौर-खलघाट फोरलेन और इंदौर-गुजरात फोरलेन सडक़ों के निर्माण और संधारण के भी निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग के मुताबिक, 31 मार्च 2026 तक 277 नई सडक़ों का निर्माण पूर्ण हो जाएगा। इन सभी सड़कों के बन जाने से काफी आसानी से दूरी तय हो जाएगी और लोगों को यातायात में भी सुविधा मिलेगी।