Movie prime

खुशखबरी: भोपाल से इंदौर के बीच हाई स्पीड कॉरिडोर का होगा निर्माण, मालामाल होंगे इन गांवों के जमीन मालिक

 

MP News: मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य के दो प्रमुख औद्योगिक और राजनीतिक राजधानी के बीच हाई स्पीड एक्सप्रेसवे कॉरिडोर का निर्माण कराया जाएगा। जी हां मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से आर्थिक राजधानी इंदौर के बीच हाई स्पीड कॉरिडोर बनाने का फैसला लिया गया है। इस कॉरिडोर के निर्माण के बाद दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय मात्र डेढ़ घंटा से 2 घंटा रह जाएगा।

 

 घट जाएगी दूरी

 अभी भोपाल से इंदौर का सफर सड़क मार्ग से तय करने में 4:30 घंटा का समय लगता है लेकिन इस नए एक्सप्रेस वे के बन जाने से यह यात्रा मात्र 90 से 120 मिनट में पूरी की जा सकेगी। इस एक्सप्रेस वे के बनने से दूरी 45 मिनट तक घट जाएगी।

 

 इससे यात्रियों का समय और ईंधन दोनों बचेगा। इसका निर्माण होने से उन यात्रियों को ज्यादा फायदा मिलेगा जो रोजाना और नियमित तौर पर इन दोनों शहरों का सफर करते हैं।

 भारतमाला परियोजना के अंतर्गत होगा इसका निर्माण

 मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस एक्सप्रेसवे का निर्माण नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा किया जा रहा है। इसका निर्माण भारत सरकार के भारतमाला हाईवे योजना के अंतर्गत किया जाएगा। सड़क का डिजाइन और संरचना अंतरराष्ट्रीय मनको के हिसाब से ही तैयार किया जाएगा।

 राज्य सरकार से मंजूरी मिलने के बाद अब इसका डीपीआर परिवहन मंत्रालय को भेज दिया गया है। मंत्रालय के द्वारा अंतिम स्वीकृति मिलते ही एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सिंहस्थ 2028 से पहले इसका निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं और साधु संतों को सफल के दौरान किसी भी तरह की परेशानी ना हो।

 इसके निर्माण के लिए कई गांव के जमीन के मालिकों से जमीन ले जाएगी।जमीन मालिकों के ऊपर खूब पैसों की बरसात होगी।मध्य प्रदेश सरकार के इस कदम से राजधानी भोपाल और इंदौर के साथ-साथ कई गांव का विकास होगा।