Movie prime

इंदौर से उज्जैन मेट्रो चलाने की कवायद शुरू, बनेंगे यह 11 स्टेशन, 10 हजार करोड़ रुपए होंगे खर्च

 

इंदौर से उज्जैन के बीच चलेगी मेट्रो, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की टीम ने डीपीआर का प्रस्तुतीकरण किया। उज्जैन से इंदौर के बीच बनने वाली मेट्रो लाइन में 45 किलोमीटर की दूरी  मैं 11 स्टेशन बनाए जाएंगे। 4.5 किलोमीटर का ट्रैक उज्जैन शहर में अंडरग्राउंड रहेगा। मेट्रो के लिए 10000 करोड रुपए का खर्च होने का अनुमान लगाया गया है। मेट्रो इंदौर लवकुश चौराहा(metro Indore luv Kush Chauraha) से शुरू होकर उज्जैन रेलवे स्टेशन (Ujjain railway station)तक जाएगी।

मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव(Madhya Pradesh CM Mohan Yadav) ने पिछले दिनों सिंहस्थ से पहले इंदौर उज्जैन मेट्रो चलाने की चर्चा की थी । इसी को ध्यान में रखते हुए मेट्रो रेल कॉरपोरेशन(metro rail corporation) ने डीपीआर(DPR) बनाने की कवायद तेज कर दी थी ।लगभग 1 साल पहले दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन(metro rail corporation) ने इंदौर उज्जैन मेट्रो(Indore to Ujjain metro) के लिए सर्वे किया था।

45 मिनट में होगा सफर तय(Indore to Ujjain metro time)

मेट्रो शुरू होने के बाद इंदौर से उज्जैन के बीच सफर में काफी कम समय लगेगा और महाकाल मंदिर तक पहुंचने में दर्शनार्थियों को आसानी होगी । उज्जैन पहुंचने का समय लगभग आधा रह जाएगा । अभी बस से करीब 2 घंटे तो कार में करीब डेट घंटे का समय लगता है । दो पहिया से लगभग 2 घंटे लगते हैं मेट्रो में 45 मिनट में लव कुश चौराहे से उज्जैन पहुंच सकेंगे।

यहां रहेंगे 11 स्टेशन 

डीपीआर में भौंरासला, बारोली, धरमपुरी, तराना, सांवेर, पंथ पिपलई, निनोरा, त्रिवेणी घाट, नानाखेड़ा, उज्जैन आईएसबीटी(Ujjain ISBT), उज्जैन रेलवे स्टेशन(Ujjain railway station) पर मेट्रो स्टेशन(metro station) बनेंगे। उज्जैन में मेट्रो(Ujjain metro) को कहां से अंडरग्राउंड (underground) किया जाना है, इस पर निर्णय होना है।