इंदौर एयरपोर्ट से जुड़ेगा अब चंदन नगर, 60 फीट चौड़ी रोड बनाएगा निगम
एयरपोर्ट को चंदन नगर से सीधा जोड़ने के लिए नगर निगम लिंक रोड बनाने की तैयारी में जुट गया है। इस सड़क के तयार होने से एयरपोर्ट रोड और वीआईपी रोड पर ट्रैफिक का दबाव काफी हद तक काम होगा। यह लिंक रोड 60 फीट चौड़ा होने वाला है मास्टर प्लान में पश्चिमी रिंग रोड की चौड़ाई 60 मीटर यानी 200 फीट तक है। लेकिन पिछले 40 वर्ष में इस क्षेत्र में इतनी वसाहट हो गई है कि इतनी चौड़ी सड़क बनाना अब संभव नहीं है। यही कारण रहा है कि नगर निगम ने अब इसे छोड़कर चंदन नगर लिंक रोड बनाने का निर्णय किया है।
एयरपोर्ट से चंदन नगर लिंक रोड से नंदन नगर नगीना नगर होते हुए कॉलोनी नगर पर मिलेगा। इस रोड की लागत 25 करोड रुपए होगी इसकी जद में 150 से ज्यादा निर्माण आने वाले हैं। इनमें से 100 से ज्यादा पूरे टूटेंगे और शेष का कुछ हिस्सा तोड़ा जाएगा। नगर निगम ने वर्ष 2025 26 के बजट में इस सड़क को स्वीकृति दे दी है। इस समय कॉलोनी नगर में विजय श्री नगर ब्रिज तक 60 फीट चौड़ाई में सड़क बनकर तैयार है । इसके आगे चंदन नगर तक कहीं 25 तो कहीं 30 फीट सड़क है नगर निगम बदक हिस्से हटाकर 60 फीट चौड़ी रोड तैयार करने जा रहा है।
2008 से शुरू हुई थी रिंग रोड बनाने की तैयारी
पश्चिम रिंग रोड की योजना 40 वर्ष से अधिक पुरानी है वर्ष 2008 में इसे बनाने की तैयारी शुरू हुई थी तत्कालीन कलेक्टर विवेक अग्रवाल चाहते थे कि यह सड़क तैयार हो जाए प्रशासन ने चंदन नगर क्षेत्र के रहवासियों को योजना 136 में भूखंड भी आवंटित कर दिए थे। लेकिन शासन की तरफ से अनुमति नहीं मिली और सड़क का काम बीच में रुक गया।