Movie prime

MP News: इंदौर और उज्जैन के बीच बनाया जाएगा सिक्स लेन हाईवे, सरकार करेगी 632 करोड रुपए खर्च 

 इंदौर और उज्जैन के बीच बनाया जाएगा सिक्स लेन हाईवे, सरकार करेगी 632 करोड रुपए खर्च 
 

New National Highway MP: मध्यप्रदेश राज्य के इंदौर और उज्जैन के बीच सिक्स लाइन हाईवे बनाने हेतु सरकार ने मंजूरी दे दी है। राज्य में इंदौर और उज्जैन दो बड़े शहरों को जोड़ने के लिए सिक्स लेन हाईवे के निर्माण के लिए सरकार 632 करोड रुपए खर्च करेगी। इस हाइवे के निर्माण से रास्ते में पड़ने वाले कई गांव के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। 
पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि इंदौर से उज्जैन के बीच वर्तमान में सड़क बनी हुई है, अब सरकार ने इसका चौड़ीकरण कर छह लेन बनाने का फैसला लिया है।  इस हाईवे के निर्माण के बाद इस मार्ग पर वाहन फर्राट भरते हुए नजर आएंगे। जानकारी के अनुसार इस रोड को 6 लेन बनाने का काम दो साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा है। 

 इंदौर और उज्जैन के बीच सिक्स लाइन हाईवे बनाने हेतु काटे जाएंगे हजारों पेड़

मध्य प्रदेश राज्य में इंदौर से उज्जैन तक बनने वाले सिक्सलेन हाईवे पर बाधा बन रहे लगभग तीन हजार पेड़ों को हटाया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उज्जैन से इंदौर के बीच इस मार्ग का कई जगह पर बेस तैयार हो चुका है। 

एमपीआरडीसी करेगा इंदौर और उज्जैन के बीच सिक्स लेन हाईवे का निर्माण

मध्य प्रदेश राज्य में सिंहस्थ को देखते 44.6 किमी लंबे सिक्स लेन हाईवे का निर्माण एमपीआरडीसी करेगा। इस रोड का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद इंदौर से उज्जैन के बीच सैकड़ो गांवों की किस्मत चमकेगी। सिक्स लाइन हाईवे बनने के बाद सफर आसान होने के साथ विकास के भी नए दरवाजे खुलेंगे। इस हाइवे से हटाई जाने वाले पेड़ों को के बदले विभाग दस गुना पेड़ दूसरी जगह पर लगाएगा। 

15 जनवरी से शुरू हो चुका है निर्माण कार्य 

इंदौर से उज्जैन के बीच बना रहे सिक्स लेन हाईवे का निर्माण कार्य 15 जनवरी से शुरू हो चुका है।  इस हाईवे का जनवरी 2027 तक काम पूरा करने का लक्ष्य है। इसके लिए उदयपुर की कंपनी को ठेका दिया गया है। वर्तमान में सांवेर और निनौरा के आसपास काम की गति तेजी से चल रहा है।