अप्रैल में होंगे पांच नए स्मार्टफोन लांच, खास फीचर्स के साथ दाम भी सस्ते

Five new smartphone launch: अप्रैल महीने में कुछ कंपनियां अपने स्मार्टफोन लांच करने वाली हैं। इन स्मार्टफोन की कीमत भी कम है और फीचर्स से भी इनके लाजवाब हैं। ऐसे में आइए हम बताते हैं कि कौन-कौन से फोन इस महीने में लांच होने वाले हैं। इन फोन में Realme Narzo 80x, Vivo V50e , Sony IMX882, iQOO Z10x, Realme Narzo 80 Pro शामिल हैं। ऐसे में आप अपने लिए इनमें से कोई भी फोन चुन सकते हैं। इन फोन के फीचर्स भी शानदार हैं। इन फोन में कुछ खास फीचर्स हैं। सभी फोन की अपनी-अपनी अलग-अलग खासियत है। आपको अपनी रिक्वायरमेंट के अनुसार कौन सा फोन चाहिए, उसका चयन आप खुद कर सकते हैं।
लंबे बैटरी बैकअप के साथ Realme Narzo 80x
इस फोन की खास बात यह है कि इस फोन का बैटरी बैकअप बहुत लंबा है। इस फोन के साथ 6000mAh की बैटरी है, जो इसके लंबे समय तक चलाए रखने में सक्षम है। यह बैटरी इस फोन को दो दिन तक चलाए रखने में सक्षम होगी। यह बैटरी 45वॉट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जो जल्द चार्ज हो जाएगी। इसके अलावा इस फोन में मीडियाटेक के Dimensity 6400 चिप है, जो 120Hz डिस्प्ले से लैस होगा। यह फोन 7.94एमएम पतला है। इस फोन का वजन 197 ग्राम है। इस फोन में आईपी69 रेटिंग और मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेसिस्टेंस भी उपलब्ध है। ऐसे में यह फोन आपके लिए खास होने वाला है।
20 हजार से कम कीमत में Realme Narzo 80 Pro
यदि आपको 20 हजार रुपये से कम कीमत में फोन लेना है तो आपके लिए Realme Narzo 80 Pro सबसे उपयुक्त फोन है। इस फोन में Dimensity 7400 चिपसेट है, जो इस फोन को अन्य फोन से अलग बनाता है। 4nm Dimensity 7400 चिप के साथ यह फोन काफी शानदार परफॉर्मेंस देगा। इसकी प्रोसेंसिंग स्पीड बहुत तेज है। इस फोन में 120Hz स्क्रीन है, जो पीक ब्राइटनेस 4,500nits तक होगी और BGMI को 90fps पर सपोर्ट करती है। इस फोन को डिस्प्ले के हिसाब से भी शानदार माना जाता है। इस फोन में 6000mAh बैटरी है, जो 80 वॉट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस फोन के साथ बायपास चार्जिंग फीचर भी उपलब्ध होगा। यह फोन 7.55 एमएम पतला और 179 ग्राम वजन के साथ शानदार लुक देता है।
शानदार कैमरे के साथ Vivo V50e
इस Vivo V50e फोन की सबसे खास बात इसका कैमरा है। इस फोन में Sony IMX882 सेंसर
वीवो V50e में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। इसमें एक अल्ट्रावाइड कैमरा भी शामिल हैं। सेल्फी के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा सेट है। सबसे खास बात यह फोन अंडरवाटर फोटोग्राफी के लिए एक बेहतर ऑप्शन है। इसमें IP69 रेटिंग इसकी खास बात है। इस फोन में क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले और AI जैसे महत्वपूर्ण फीचर्स भी उपलब्ध होंगे।
सबसे लंबी बैटरी के साथ iQOO Z10
इस फोन की सबसे खास बात इस फोन की अब तक सभी फोन में लंबी बैटरी बैकअप है। इस फोन के साथ 7300mAh बैटरी है। जो लोग बैटरी की चिंता करते हैं, उनके लिए यह फोन शानदार है क्योंकि इस फोन को दो से तीन दिन तक चार्ज करने की जरूरत नहीं होगा। इसके अलावा यह फोन 90 वॉट फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करता है। यह फोन 7.89 एमएम पतला और 199 ग्राम वजन में उपलब्ध है। इसके अलावा इस फोन में Snapdragon 7s Gen 3 चिप, 12GB RAM, 256GB स्टोरेज, क्वाड कर्व्ड AMOLED स्क्रीन और 5,000nits तक पीक ब्राइटनेस के साथ उपलब्ध है। इस फोन के फीचर्स अन्य फोन से बहुत अलग हैं। इसलिए यह फोन आपको देखते ही पसंद आएगा।
शानदार चिपसेट के साथ iQOO Z10x
इस फोन की सबसे खास बात इसका शानदा चिपसेट है। इस फोन के साथ Dimensity 7300 चिपसेट उपलब्ध होगा। यह फोन 4nm Dimensity 7300 चिप से लैस है, जिससे इसकी परफॉरमेंस अन्य फोन से बहुत तेज है। यह फोन 8जीबी रेम तथा 256 स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। इस फोन का बैटरी बैकअप 6500 एमएएच के साथ बहुत लंबा है। इस फोन में ड्युल रियर कैमरा सेटअप इसे खास बनाता है। इसके अलावा इस फोन की कीमत 15 हजार से भी कम हो सकती है। इसलिए बजट को देखते हुए यह फोन सबसे ज्यादा पसंद आने वाला फोन होगा।