Superhit Old Hindi Song: जब मुमताज 70 के दशक में राजेश खन्ना की याद में बदलती रही सारी रात करवटें, सुबह गाना हो गया सुपरहिट, देखें वीडियो
Old Hindi Song: मुमताज़ और सुपरस्टार राजेश खन्ना का एक पुराना गाना इन दोनों को वायरल हो रहा है। पुराने दौर का यह गाना (Old song) इन दिनों जमकर इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। बात 70 के दशक की है, जब मुमताज (Mumtaj) अपनी खूबसूरती से लोगों को दीवाना बना देती थी। यह गाना उस दौर का है, जब सुपरस्टार राजेश खन्ना की याद में मुमताज सारी रात करवटें बदलती रही और सुबह उठकर देखा तो गाना सुपरहिट (Superhit old Hindi song) हो गया था। जी हां..... आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं। हम 1974 में रिलीज हुए बॉलीवुड के सुपरहिट गाने ‘करवटें बदलते रहे सारी रात हम' की बात कर रहे हैं।
इस गाने (Hindi song) में मुमताज राजेश खन्ना से उनकी याद में सारी रात कर बैठे बदलने की बात कर रही हैं। मुमताज और राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के दमदार अभिनय सराबोर इस सुपरहिट पुराने हिंदी गाने को किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने अपनी आवाज में स्वरबद्ध किया था। किशोर कुमार और लता मंगेशकर (Kishore Kumar and Lata Mangeshkar song) की आवाज में बने इस गाने को सुनकर लोगों के मन में आज भी पांच दशक पहले की यादें ताजा हो जाती है।
राजेश खन्ना और मुमताज के इस सदाबहार गाने (Evergreen Hindi song) ने 1974 में लूट ली थी महफिल
1974 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘आप की कसम' के सुपरहिट गाने (Superhit Hindi song) ‘करवटें बदलते रहे सारी रात हम' में सुपरस्टार राजेश खन्ना और मुमताज ने अपने अभिनय के बल पर महफिल रोक ली थी। यह गाना 70 और 80 के दशक में बॉलीवुड की टॉप सुपरहिट गानों (Superhit Bollywood song) की लिस्ट में शुमार रहा। इतना ही नहीं इस गाने को रिलीज हुए 51 वर्षों का समय बीत जाने के बाद भी लोग इसके वीडियो को युटुब पर बार-बार देख रहे हैं। हिंदी सिनेमा के इस सदाबहार रोमांटिक गाने (Old Romantic Song) के लिरिक्स आनंद बक्शी जी ने लिखे थे और म्यूजिक आरडी बर्मन ने दिया था।
स्वर कोकिला लता मंगेशकर और किशोर कुमार (Kishore Kumar song) की बेहतरीन आवाज में गाए गए ‘करवटें बदलते रहे सारी रात हम' गाने को आज के दौर में भी दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। यह गाना (Old Hindi song) पांच दशक का लंबा अरसा बीत जाने के बाद भी हिंदी संगीत प्रेमियों की पहली पसंद बना हुआ है। हिंदी संगीत को पसंद करने वाले लोग इस गाने को देखकर आज भी मुमताज (Mumtaj) की खूबसूरती की खूब तारीफ कर रहे हैं।