Movie prime

Wednesday की वापसी से मचा इंटरनेट पर तूफान, फैंस बोले ऐसा ट्विस्ट नहीं देखा

 

Wednesday Seasons 2: नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज़ "Wednesday" के नए एपिसोड आ गए हैं और आते ही लोगों का दिल जीत लिया है। इस बार कुल 4 एपिसोड रिलीज़ किए गए हैं। बाकी एपिसोड्स के लिए थोड़ा और इंतज़ार करना होगा, क्योंकि अगले पार्ट सिंतबर 2025 में रिलीज़ होंगे।

Wednesday

पहले सीज़न के बाद से लोग इसकी नई सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। जैसे ही ये एपिसोड आए, सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए। कई लोगों का कहना है कि कहानी और भी दिलचस्प हो गई है। हर एपिसोड में कुछ ऐसा होता है जो चौंका देता है। Jenna Ortega ने फिर से Wednesday के रोल में कमाल कर दिखाया है। उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है।

Wednesday

सीरीज़ में इस बार सस्पेंस और थ्रिल भरपूर है। म्यूजिक और कैमरा वर्क ने माहौल और भी मजेदार बना दिया है। हॉरर और रहस्य पसंद करने वालों के लिए यह सीरीज़ एक बार फिर ज़बरदस्त बनी है। Wednesday ने एक ही दिन में नेटफ्लिक्स की टॉप लिस्ट में जगह बना ली है। अब फैंस को सितंबर में बाकी एपिसोड्स का इंतज़ार रहेगा।

wednesday