Movie prime

Wednesday Season 2 Part 2 आज से स्ट्रीमिंग, फैंस को मिलेंगे नए एपिसोड

 

Wednesday Seasons 2: नेटफ्लिक्स की सुपरहिट सीरीज़ Wednesday का इंतज़ार आखिरकार खत्म हो गया है। सीरीज़ के सीज़न 2 का दूसरा हिस्सा (Part 2) आज यानी 3 सितंबर को रिलीज़ हो गया है।

कब और कहाँ देख सकते हैं?

फैंस भारत में इसे दोपहर करीब 12:30 बजे से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। अमेरिका में यह 3:00 AM पर स्ट्रीम हुआ।

Wednesday Seasons 2

कितने एपिसोड आएंगे?

सीज़न 2 को दो हिस्सों में रिलीज़ किया जा रहा है।

Part 1: 6 अगस्त 2025 को आया था, जिसमें 4 एपिसोड (1 से 4) शामिल थे।

Part 2: आज (3 सितंबर) रिलीज़ हुआ है, जिसमें बाकी 4 एपिसोड (5 से 8) एक साथ पेश किए गए हैं।

फैंस के लिए क्या खास रहेगा?

इस बार कहानी और ज़्यादा डार्क और थ्रिलिंग मोड़ लेती दिखेगी। Wednesday Addams के किरदार में जेना ओर्टेगा एक बार फिर दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार हैं। क्रिएटर्स के मुताबिक़, नए एपिसोड्स में रहस्य और डरावने ट्विस्ट्स की भरमार होगी।

क्यों है इतनी चर्चा?

Wednesday नेटफ्लिक्स की सबसे पॉपुलर सीरीज़ में से एक है। इसका पहला सीज़न जब रिलीज़ हुआ था, तो हफ्तों तक ग्लोबल टॉप लिस्ट में बना रहा। सीज़न 2 का पहला हिस्सा भी दर्शकों को खूब पसंद आया और अब दूसरे हिस्से से और भी ज्यादा रोमांच की उम्मीद की जा रही है।