वाॅर 2 का गाना 'जनाबे आली' रिलीज रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वाॅर 2' 14 अगस्त को सिनेमाघर में होगी रिलीज
गाना 'जनाबे आली ,War 2 song 'Janabe Aali' released Hrithik Roshan and Jr NTR's film 'War 2' will be released in theaters on August 14
Updated: Sep 2, 2025, 13:59 IST
गाना 'जनाबे आली'
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बृहस्पतिवार को फिल्म का नया गाना 'जनाबे आली' रिलीज हुआ है। इस गाने में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच डांस फेस-ऑफ देखने को मिल रहा है।
हालांकि मजेदार बात यह है कि मेकर्स ने इस गाने का सिर्फ टीजर ही रिलीज किया है। इस गाने का फुल वीडियो रिलीज नहीं होगा। दोनों एक्टर्स का यह डांस फेस-ऑफ देखने के लिए दर्शकों को सीधे थिएटर्स का रुख करना पड़ेगा। फिल्म 'वॉर 2' अगले हफ्ते यानी 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में दुनियाभर में रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना रजनीकांत स्टारर 'कुली' से होगा।