Movie prime

हॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं विद्युत जामवाल, नई फिल्म में दिखेगा दमदार अंदाज

 

Hollywood Debut: भारतीय एक्शन स्टार विद्युत जामवाल अब हॉलीवुड में भी अपना दम दिखाने को तैयार हैं। वो जल्द ही पॉपुलर वीडियो गेम फ्रेंचाइजी पर आधारित फिल्म ‘स्ट्रीट फाइटर’ में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में विद्युत 'धालसिम' नाम के किरदार को निभाएंगे, जो एक फायर ब्रीथिंग योगी और मार्शल आर्ट एक्सपर्ट है।

Vidyut Jammwal

धालसिम का किरदार पहली बार 1991 के 'स्ट्रीट फाइटर II' वीडियो गेम में दिखा था। वह एक शांत स्वभाव का योद्धा है, जो केवल अपने परिवार की रक्षा के लिए लड़ता है। असल जिंदगी में भी विद्युत मार्शल आर्ट्स में माहिर हैं, इसलिए यह रोल उनके लिए एकदम फिट माना जा रहा है।

फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं किताओ सकुराई, जिन्हें 'बैड ट्रिप' और 'आर्डवार्क' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इस इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में विद्युत के साथ डेविड डस्टमालचियन, जेसन मोमोआ, एंड्रयू कोजी, नोआ सेंटीनो, रोमन रेंस और ऑरविल पेक जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

Vidyut Jammwal

‘स्ट्रीट फाइटर’ वीडियो गेम सीरीज़ की शुरुआत 1987 में हुई थी और यह दुनियाभर में बेहद लोकप्रिय रही है। इसमें मार्शल आर्ट फाइटर्स की रोमांचक भिड़ंत दिखाई जाती है।विद्युत की यह फिल्म उन्हें उन भारतीय सितारों की लिस्ट में ला देती है, जो हॉलीवुड में अपने टैलेंट का जलवा दिखा चुके हैं — जैसे प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, तब्बू और इरफान खान।