Movie prime

Anupamaa में बदला गया वनराज का किरदार? इस एक्टर ने सुधांशु पांडे की जगह लेने पर तोड़ी चुप्पी

 

Anupamaa: टीवी का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ इन दिनों नए मोड़ पर है। जहाँ एक ओर शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली लगातार चर्चा में बनी हुई हैं, वहीं दूसरी ओर शो के कई पुराने किरदार इसे अलविदा कह चुके हैं। खासकर वनराज और अनुज कपाड़िया जैसे अहम रोल निभाने वाले सितारे अब शो का हिस्सा नहीं हैं।

कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि वनराज का किरदार अब एक बार फिर से शो में वापसी करेगा, लेकिन इस बार इसे कोई और एक्टर निभाएगा। पहले यह चर्चा थी कि सुधांशु पांडे की जगह अब कोई नया चेहरा इस भूमिका में नजर आ सकता है।

सबसे ज़्यादा चर्चा में रोनित रॉय का नाम आया। कहा गया कि वे अब वनराज की भूमिका निभा सकते हैं। लेकिन हाल ही में रोनित ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वे इस शो का हिस्सा नहीं बन रहे हैं और ये खबर पूरी तरह गलत है।

शो से जुड़ी टीम की तरफ से भी साफ किया गया है कि फिलहाल कहानी में वनराज की वापसी को लेकर कोई प्लान नहीं है। यह सारी बातें अफवाहों पर आधारित हैं।गौरतलब है कि हाल ही में शो के सेट पर आग लगने जैसी घटनाएं भी सामने आई थीं, जिससे शो एक बार फिर सुर्खियों में आ गया।

अनुपमा, जो कि पिछले पांच सालों से दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है, अब एक बार फिर बदलाव के दौर से गुजर रहा है। दर्शक इस बात का इंतज़ार कर रहे हैं कि क्या वाकई कोई बड़ा ट्विस्ट आने वाला है।