WWE समरस्लैम में दिखेगा जबरदस्त एक्शन, जॉन सीना से लेकर रिया रिप्ले तक होंगे आमने-सामने
WWE Summer Slam: WWE का सबसे चर्चित इवेंट समरस्लैम एक बार फिर कई बड़े और रोमांचक मुकाबलों के साथ तैयार है। इस बार जॉन सीना, कोडी रोड्स, रैंडी ऑर्टन, रिया रिप्ले जैसे सुपरस्टार रिंग में उतरेंगे।
कोडी रोड्स और जॉन सीना के बीच अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप के लिए मैच होगा, जो रेसलमेनिया के मेन इवेंट का रीमैच है। कोडी ने रैंडी ऑर्टन को हराकर किंग ऑफ द रिंग खिताब जीता था, जबकि सीना ने सीएम पंक को हराकर अपना टाइटल बरकरार रखा।
एक और दिलचस्प टैग टीम मुकाबला रैंडी ऑर्टन और रैपर जेली रोल बनाम ड्रू मैकइंटायर और लोगान पॉल के बीच होगा। जेली रोल पहली बार रिंग में उतरेंगे, और उनकी लोगान पॉल से पुरानी दुश्मनी देखने लायक होगी।
महिला डिविजन में भी जबरदस्त मुकाबले होंगे। टिफनी स्ट्रैटन विमेंस चैंपियनशिप के लिए जेड कार्गिल से भिड़ेंगी, जिन्होंने पूर्व चैंपियन असुका को हराया था।
वहीं, नाओमी, इयो स्काई और रिया रिप्ले के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच होगा। नाओमी ने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके यह मौका हासिल किया।
सीएम पंक का मुकाबला गुंथर से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए होगा। पंक ने गॉन्टलेट मैच जीतकर टॉप कंटेंडर बनने का मौका पाया।
इसके अलावा बैकी लिंच और लायरा वाल्किरिया के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला तय है। दोनों के बीच लंबे समय से टकराव चल रहा है और अब इसका फाइनल नतीजा समरस्लैम में मिलेगा।