Evergreen Old Song: 6 मिनट 7 सेकंड का 70 के दशक में लता मंगेशकर की आवाज में स्वरबद्ध यह गाना 55 वर्ष बाद भी बना हुआ है असरदार, देखें वीडियो
70's Superhit Hindi Song: 70 के दशक की शुरुआत में एक सुपरहिट फिल्म आई थी, जिसका नाम था ‘मेरा गांव मेरा देश'। इस फिल्म में धर्मेंद्र (Dharmendra) और विनोद खन्ना (Vinod Khanna) के साथ आशा पारेख ने मुख्य किरदार निभाया था। 1971 में रिलीज हुई ‘मेरा गांव मेरा देश' का एक सुपरहिट गाना ‘मार दिया जाए की छोड़ दिया जाए' आज भी असरदार बना हुआ है।
इस बेहतरीन गाने को बॉलीवुड की लीजेंड सिंगर स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी ने आवाज दी थी। सुरों की जादूगर भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की मधुर आवाज में सजे इस गाने का 1971 में हिंदी संगीत प्रेमियों पर ऐसा जादू छाया जो आज तक बरकरार है। ‘मार दिया जाए की छोड़ दिया जाए' सदाबहार गाने (Evergreen Song) को रिलीज हुए 55 वर्ष का समय बीत गया है। लेकिन गाने की लोकप्रियता आज भी दर्शकों के बीच में बनी हुई है।
यह सदाबहार गाना (Evergreen Old Hindi Song) हिंदी सिनेमा अपने दौर की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री आशा पारेख पर फिल्माया गया है। लता मंगेशकर की सुरीली आवाज में स्वरबद्ध इस सुपरहिट गाने (Lata Mangeshkar Superhit song) में बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र और विनोद खन्ना भी दिखाई देते हैं।
आशा पारेख (Asha Parekh) ने इस गाने में अपने दमदार अभिनय से उस दौर में फैंस का दिल जीत लिया था। 70 के दशक में यह गाना (70's Superhit Hindi Song) हर किसी की जुबान पर छा गया था। आज भी इस सदाबहार गाने को सुनने और पसंद करने वालों की संख्या करोड़ों में है।
‘मार दिया जाए की छोड़ दिया जाए' गाना (Old Song) 55 वर्षों से हिंदी संगीत प्रेमियों के बीच बना हुआ है असरदार
हिंदी सिनेमा के चुनिंदा गाने ही ऐसे होते हैं, जो कई दशक बीत जाने के बाद भी संगीत प्रेमियों के दिलों में जिंदा रहते हैं। इन्हीं में से एक है लता मंगेशकर की आवाज में स्वरबद्ध 1971 में रिलीज हुआ सुपरहिट हिंदी (Superhit Old Song) गाना ‘मार दिया जाए की छोड़ दिया जाए'। 55 वर्ष पुराने इस हिट सॉन्ग की पॉपुलैरिटी को देखकर आजकल सोशल मीडिया यूजर्स शॉर्ट वीडियो भी खूब बना रहे हैं। आशा पारेख पर फिल्माए गए लता मंगेशकर की आवाज में स्वरबद्ध इस गाने को सुनने के बाद आने वाले आनंद को हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते।
70 के दशक में हर दिल पर राज करने वाले इस सुपरहिट गाने (Old Superhit Hindi Song) को विख्यात संगीतकार लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी ने दिल को छू लेने वाले संगीत से सजाया था और गाने के बोल आनंद बक्शी जी (Anand Bakshi) द्वारा लिखे गए थे। यह गाना जितना 70 के दशक में चर्चा में रहा, उतना ही लोकप्रिय आज भी बना हुआ है।
इस गाने में लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar song) की जादुई आवाज ने 1971 में ऐसी छाप छोड़ दी थी जो आज तक मिट्टी नहीं पाई है। बता दें कि 70 के दशक की शुरुआत में बॉलीवुड की हीमैन धर्मेंद्र और विनोद खन्ना के साथ आशा पारेख (Asha Parekh) के मुख्य किरदार वाली फिल्म मेरा गांव मेरा देश एक बड़ी हिट साबित हुई थी। लता मंगेशकर की आवाज में इस फिल्म के कई सुपरहिट गाने (Lata Mangeshkar hit song) आज भी लोगों की प्लेलिस्ट में जिंदा हैं।